टीम इंडिया के खिलाफ शतक जड़ने वाले मोहम्मद शहजाद ने फिटनेस को लेकर कोहली को दी थी चुनौती, Watch Video

शहजाद का वजन 90 किग्रा. से अधिक है, लेकिन उनके विचार फिटनेस के प्रति जुनूनी विराट कोहली (Virat Kohli) से पूरी तरह उलट हैं. उनका कहना है कि जब वह दुनिया के नंबर एक वनडे बल्लेबाज से ज्यादा लंबे छक्के जड़ सकते हैं, तो उन्हें इस तरह की कड़े फिटनेस कार्यक्रम की जरूरत नहीं है.

मोहम्मद शहजाद और विराट कोहली (Photo Credit: Facebook)

नई दिल्ली: एशिया कप 2018 के सुपर-4 के अपने आखिरी मुकाबले में भारत और अफगानिस्तान की क्रिकेट टीमें दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में एक दूसरे के आमने-सामने हैं. मोहम्मद शहजाद (Mohammad Shahzad) ने शानदार शतक जड़कर टीम को संभाल लिया है. अफगानिस्तान के ओपनर मोहम्मद शहजाद ने भारत के खिलाफ तूफानी शतक लगाते हुए सभी का दिल जीत लिया. बता दें कि यह शहजाद का 5वां वनडे शतक है. इस मैच में शहजाद ने अपनी टीम को शानदार शुरुआत दिलाई हालांकि दूसरे छोर पर उनके सामने लगातार विकेट गिरते रहे.

इसी कड़ी में आपको बताना चाहते है शहजाद (Mohammad Shahzad) का एक बड़ा बयान जो उन्होंने कोहली को लेकर दिया था. मोहम्मद शहजाद ने कहा था कि हर कोई विराट कोहली की तरह नहीं हो सकता है. जितना लंबा छक्का वो (कोहली) मारते हैं , मैं उनसे ज्यादा लंबा छक्का मार सकता हूं, उनकी तरह इतनी डाइट करने की क्या जरूरत है.’ यह भी पढ़े-अफगानिस्तानी खिलाड़ी मोहम्मद शहजाद का बयान, कहा विराट से लंबे छक्के मारता हूं

ज्ञात हो कि शहजाद का वजन 90 किग्रा. से अधिक है, लेकिन उनके विचार फिटनेस के प्रति जुनूनी विराट कोहली (Virat Kohli) से पूरी तरह उलट हैं. उनका कहना है कि जब वह दुनिया के नंबर एक वनडे बल्लेबाज से ज्यादा लंबे छक्के जड़ सकते हैं, तो उन्हें इस तरह की कड़े फिटनेस कार्यक्रम की जरूरत नहीं है. यह भी पढ़े-एशिया कप 2018: धोनी ने फिर संभाली टीम इंडिया की कमान, अफगानिस्तान के खिलाफ करेंगे कप्तानी

इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने कहा था कि देखिए हम फिटनेस भी पूरी करते हैं और खाते भी पूरा है. क्या आप मुझे कोहली की तरह फिटनेस के प्रति जुनूनी देखना चाहते हैं, तो यह संभव नहीं है लेकिन मैं वजन कम करने पर काम कर रहा हूं.'

Share Now

\