इंग्लैंड की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को टेस्ट टीम में नहीं मिली जगह, देखें लिस्ट
जोफ्रा आर्चर (Photo Credits: Getty Images)

इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के साथ गुरुवार से एजबेस्टन में होने वाले पहले एशेज टेस्ट मैच के लिए अंतिम एकादश की घोषणा कर दी है. जेसन रॉय (Jason Roy) को टेस्ट डेब्यू करने का मौका मिला है जबकि विश्व कप में अपने प्रदर्शन से सबको प्रभावित करने वाले तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) को यह मौका नहीं मिल सका है.

इंग्लैंड ने इस मैच के लिए जेम्स एंडरसन, स्टुअर्ट ब्रॉड, बेन स्टोक्स और क्रिस वोक्स के रूप में चार तेज गेंदबाज चुने हैं. जॉनी बेयर्सटो और जोस बटलर दोनों ही टीम में हैं लेकिन ईसीबी ने यह साफ नहीं किया है कि विकेटकीपर की भूमिका कौन निभाएगा.

यह भी पढ़ें- भारत के पूर्व बल्लेबाज वेणुगोपाल राव ने की क्रिकेट से सन्यास लेने की घोषणा

आर्चर के अलावा सैम कुरेन और ओली स्टोन को भी अंतिम एकादश में जगह नहीं मिली है.

इंग्लैंड अंतिम एकादश: रोरी बर्न्‍स, जेसन रॉय, जोए रूट (कप्तान), जोए डेनले, जोस बटलर, बेन स्टोक्स, जॉनी बेयर्सटो, मोइन अली, क्रिस वोक्स, स्टुअर्ट ब्रॉड और जेम्स एंडरसन.