बतौर भारतीय कप्तान इन बल्लेबाजों ने मचाया कोहराम, वनडे, टेस्ट और टी-20 में बनाए सबसे ज्यादा रन; यहां देखें पूरी लिस्ट

बता दें कि रोहित शर्मा ने बतौर कप्तान टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 3 शतक लगाए हैं. पाकिस्तान के बाबर आजम ने भी बतौर कप्तान 3 शतक जड़े हैं. इन दोनों के अलावा किसी पूर्ण सदस्यीय देशों के कप्तान ने 2 शतक भी नहीं जड़े हैं.

विराट कोहली और रोहित शर्मा (Photo Credits: Twitter)

IND vs SL, ODI Series 2024: भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (Indian National Cricket Team) और श्रीलंका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (Sri Lanka National Cricket Team) बीच के बीच खेली गई तीन मैचों की टी20 सीरीज़ (T20 Series) समाप्त हो गई. टीम इंडिया (Team India) ने सीरीज़ में श्रीलंका को 3-0 से क्लीन स्वीप किया. अब टीम इंडिया को श्रीलंका (Sri Lanka) के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज़ (ODI Series) खेलनी है. वनडे सीरीज़ के लिए टीम इंडिया बिल्कुल अलग दिखाई देगी जिसमें कई सीनियर खिलाड़ी मौजूद हैं. Virat Kohli New Milestone: श्रीलंका दौरे पर विराट कोहली बना सकते हैं नया कीर्तिमान, इस मामले में कुमार संगकारा को छोड़ देंगे पीछे

वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 2 अगस्त को खेला जाएगा. 3 मैचों की सीरीज में टीम इंडिया की कमान रोहित शर्मा संभालते हुए नजर आएंगे. आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल के बाद रोहित शर्मा इंटरनेशनल क्रिकेट में खेलते हुए नजर आएंगे. रोहित शर्मा के प्रदर्शन पर सबकी नजरें रहने वाली हैं.

इस समय टीम इंडिया के टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव हैं. सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में हाल ही में टीम इंडिया ने श्रीलंका को सीरीज में 3-0 से हराया था. अब वनडे सीरीज में रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया अपनी चुनौती पेश करेगा. टेस्ट प्रारूप में भी रोहित शर्मा ही टीम के कप्तान हैं. इस बीच बतौर भारतीय कप्तान वनडे, टेस्ट और टी-20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों के बारे में जानते हैं.

टी20 में बतौर कप्तान रोहित शर्मा ने बनाए हैं सबसे ज्यादा रन

टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में टीम इंडिया की कप्तानी करते हुए सबसे ज्यादा रन रोहित शर्मा ने बनाए हैं. टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह चुके रोहित शर्मा ने कप्तानी करते हुए 62 टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में 34.02 की औसत के साथ 1,905 रन बनाए थे. इस लिस्ट में रोहित शर्मा के बाद भारतीयों में विराट कोहली ने बतौर कप्तान 50 मैचों में 47.58 की औसत के साथ 1,570 रन बनाए थे. दिलचस्प रूप से विराट कोहली भी टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं.

बतौर कप्तान संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं रोहित शर्मा

बता दें कि रोहित शर्मा ने बतौर कप्तान टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 3 शतक लगाए हैं. पाकिस्तान के बाबर आजम ने भी बतौर कप्तान 3 शतक जड़े हैं. इन दोनों के अलावा किसी पूर्ण सदस्यीय देशों के कप्तान ने 2 शतक भी नहीं जड़े हैं.

टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय कप्तान हैं विराट कोहली

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली का टेस्ट करियर भी बेमिसाल रहा है. बतौर कप्तान विराट कोहली ने 68 टेस्ट खेले हैं. इस दौरान विराट कोहली 54.80 की उम्दा औसत के साथ 5,864 रन बनाए थे. इस बीच विराट कोहली ने 20 शतक और 18 अर्धशतक लगाए थे. इस लिस्ट में विराट कोहली के बाद दूसरे सबसे ज्यादा टेस्ट रन वाले भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी हैं. एमएस धोनी ने टीम इंडिया की कप्तानी करते हुए 40.64 की औसत से 3,454 रन बनाए थे. इस बीच एमएस धोनी ने 5 शतक और 24 अर्धशतक लगाए थे.

ग्रीम स्मिथ के बाद दूसरे सबसे ज्यादा टेस्ट शतक वाले कप्तान हैं विराट कोहली

विराट कोहली से ज्यादा टेस्ट शतक लगाने वाले कप्तान सिर्फ ग्रीम स्मिथ हैं. साउथ अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज ग्रीम स्मिथ ने कप्तानी करते हुए 47.84 की औसत से 8,659 रन बनाए थे. ग्रीम स्मिथ ने 25 शतक भी जड़ें थे.

वनडे इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय कप्तान हैं एमएस धोनी

टीम इंडिया की वनडे टीम में कप्तानी करते हुए एमएस धोनी ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. एमएस धोनी ने 200 वनडे में टीम इंडिया की कप्तानी की. इस दौरान एमएस धोनी 53.56 की औसत के साथ 6,641 रन बनाए थे. इसके बाद इस लिस्ट में दूसरे पायदान पर विराट कोहली हैं. विराट कोहली ने 95 वनडे में टीम इंडिया की अगुवाई की. इस दौरान विराट कोहली 72.65 की औसत के साथ 5,449 रन बनाए थे. इस बीच विराट कोहली ने 21 शतक भी लगाए थे. इस लिस्ट में पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन तीसरे नंबर पर हैं. मोहम्मद अजहरुद्दीन ने 175 वनडे में कप्तानी की, जिसमें 39.13 की औसत से 5,243 रन बनाए थे.

Share Now

संबंधित खबरें

Australia vs India, 4th Test Match Day 2 Live Streaming In India: थोड़ी देर में शुरू होगा दूसरे दिन का खेल, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

Australia vs India, 4th Test Match Day 1 Highlights: पहले दिन का खेल हुआ खत्म, ऑस्ट्रेलिया ने मैच में बनाई पकड़; यहां देखें पूरी हाइलाइट्स

Australia vs India, 4th Test Match Day 2 Preview: दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज खड़ा कर पाएंगे बड़ा टोटल या भारतीय गेंदबाज मचाएंगे कोहराम, यहां जानें दूसरे दिन खेल से पहले पिच रिपोर्ट, मिनी बैटल और लाइव स्ट्रीमिंग समेत सभी जानकारी

New Zealand vs Sri Lanka, T20I Series 2024: न्यूजीलैंड को उसी के घर में चुनौती देने के लिए तैयार श्रीलंका! यहां जानें आगामी टी20 सीरीज के लिए टीमें, अन्य जानकारी और पूरा शेड्यूल

\