ICC महिला T-20 वर्ल्ड कप 2018: आन्या श्रबसोले की शानदार हैट्रिक, इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका को दी सात विकेट से मात

आन्या श्रबसोले (11/3) की शानदार हैट्रिक और नताली स्किवेर (4/3) की घातक गेंदबाजी के दम पर इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका को सात विकेट से हराकर यहां जारी आईसीसी महिला टी-20 विश्वकप के सेमीफाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया.

ICC महिला T-20 वर्ल्ड कप 2018: आन्या श्रबसोले की शानदार हैट्रिक, इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका को दी सात विकेट से मात
आन्या श्रबसोले (Photo Credit: Twitter)

सेंट लूसिया: आन्या श्रबसोले (11/3) की शानदार हैट्रिक और नताली स्किवेर (4/3) की घातक गेंदबाजी के दम पर इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका को सात विकेट से हराकर यहां जारी आईसीसी महिला टी-20 विश्वकप के सेमीफाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया. दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और उसकी पूरी टीम 19.3 ओवर में 85 रन पर सिमट गई. इंग्लैंड ने 14.1 ओवर में तीन विकेट खोकर आसानी से इस लक्ष्य को हासिल कर लिया.

इंग्लैंड की तीन मैचों में यह दूसरी जीत है और उसके एक मैच में कोई परिणाम नहीं निकला था. इंग्लैंड ग्रुप-ए में दूसरे स्थान पर है. इंग्लैंड के अब पांच अंक हो गए हैं और उसने सेमीफाइल में अपना स्थान पक्का कर लिया है. इंग्लैंड के अलावा वेस्टइंडीज भी ग्रुप-ए से सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है. प्रत्येक ग्रुप से शीर्ष पर रहने वाली दो टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी. यह भी पढ़ें- सचिन तेंदुलकर और विनोद कांबली ने पुणे में बच्चों को सिखाए क्रिकेट के गुण

इंग्लैंड के लिए डेनीली व्याट ने 27, टैमी बीएमौंट ने 24 और कप्तान हीटर नाइट तथा एमी एलीसन जोंस ने नाबाद 14-14 रनों का योगदान दिया. दक्षिण अफ्रीका के लिए कप्तान डेन वान निएक ने दो और मोसीलीन डेनियल्स ने एक विकेट निकाले. इससे पहले, दक्षिण अफ्रीकी टीम 55 रन पर पांच विकेट गंवाने के बाद 85 रन पर ढेर हो गई. टीम के लिए चलोए ट्रिओन ने सर्वाधिक 27, मिग्नुन डी प्रीज ने 16 और लिजेली ली ने 12 रन बनाए.

इंग्लैंड की ओर से श्रबसोले ने शानदार हैट्रिक ली. श्रबसोले टी-20 क्रिकेट में हैट्रिक बनाने वाली इंग्लैंड की दूसरी गेंदबाज बन गई हैं. उनसे पहले नताली स्किवेर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 2013 में यह उपलब्धि हासिल की थी. श्रबसोले के अलावा स्किवेर ने चार पर तीन विकेट, क्रिस्टि गॉर्डन ने दो और लिनसी स्मिथ ने एक विकेट चटकाए.


संबंधित खबरें

Cricket Schedule At Los Angeles Olympics 2028: ओलंपिक में क्रिकेट की वापसी से मचेगा कोहराम, जानिए शेड्यूल, फॉर्मेट, टीमें और LA28 गेम्स से जुड़ी हर ज़रूरी डिटेल्स

India’s Likely Playing XI for 4th Test vs England: चौथे टेस्ट से पहले टीम इंडिया में बदलाव तय! मैनचेस्टर के लिए ये हो सकती है भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

NZ vs SA, Tri-Nation Series 2nd T20I 2025 Live Streaming: जिम्बाब्वे टी20I ट्राई सीरीज़ के दूसरे टी20 मैच में दक्षिण अफ्रीका से भिड़ेगी न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम, जानें भारत में कब, कहां और कैसे देखें लाइव प्रसारण

Cricket At Los Angeles Olympics 2028: आगामी ओलंपिक में होगी क्रिकेट की धमाकेदार वापसी, लॉस एंजेलिस के पास पोमेना में खेले जाएंगे मुकाबले, तारीखों का हुआ ऐलान

\