मुंबई एयरपोर्ट पर एक साथ नजर आए कप्तान विराट कोहली और अनुष्का शर्मा, देखें तस्वीरें
वेस्टइंडीज दौरे के बाद भारतीय टीम 15 सितंबर से शुरू हो रहे घरेलू टूर्नामेंट के लिए भारत आ चुकी है. इसी बीच टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और उनकी पत्नीं अनुष्का शर्मा को मुंबई एयरपोर्ट पर एक साथ बाहर निकलते हुए देखा गया.
वेस्टइंडीज (West Indies) दौरे पर गई विराट कोहली (Virat Kohli) की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने मेजबान टीम को खेल के हर विभाग में मात दिया. चाहे वह T20 मुकाबला हो या वनडे, टेस्ट. टीम इंडिया ने मेजबान टीम को हर जगह हराया. वेस्टइंडीज दौरे के बाद भारतीय टीम 15 सितंबर से शुरू हो रहे घरेलू टूर्नामेंट के लिए भारत आ चुकी है. इसी बीच टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और उनकी पत्नीं अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) को मुंबई एयरपोर्ट पर एक साथ बाहर निकलते हुए देखा गया.
बता दें कि वेस्टइंडीज दौरे पर विराट कोहली का प्रदर्शन मिला जुला रहा. विराट ने वनडे मैच के दौरान दो लगातार शतक लगाए. जी हां कोहली ने दूसरे वनडे मैच में जहां 120 रनों की शतकीय पारी खेली, वहीं तीसरे वनडे मुकाबले में भी उन्होंने 114 रनों की नाबाद उम्दा पारी खेली.
वहीं बात करें T20 मुकाबले की तो पहले मैच में कोहली ने 19, दूसरे और तीसरे मैच में क्रमशः 28 और 59 रनों की पारी खेली थी. यह भी पढ़ें- विराट कोहली ने कहा- मैदान में विपक्षीय टीम के खिलाड़ी उनका सम्मान करें इसलिए उन्होंने जीतोड़ मेहनत की
बात करें टेस्ट मुकाबले की तो विराट ने यहां इतिहास रचते हुए भारत के लिए टेस्ट मैच में सर्वाधिक मैच जीताने वाले कप्तान बनें. जी हां इससे पहले यह रिकॉर्ड टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के नाम था. धोनी के कप्तानी में भारतीय टीम ने 28 टेस्ट मैच जीते हैं. वहीं विराट कोहली धोनी से एक कदम आगे निकलते हुए 29 टेस्ट मैच भारत को जीता चुके हैं.
विराट कोहली पहले टेस्ट मैच की पहली में जहां मात्र नौ रन बनाकर आउट हुए. वहीं दूसरी पारी में उन्होंने 51 रनों की अर्द्धशतकीय पारी खेली. बात करें दूसरे टेस्ट मुकाबले की तो कोहली ने पहली पारी में 76 रनों की अर्द्धशतकीय पारी खेली. वहीं दूसरी पारी में वह बिना खाता खोले ही पवेलियन लौटे.