साल 2000 में भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तानी सौरव गांगुली को मिली और इसके बाद भारतीय क्रिकेट ने कामयाबियों के कई आयामों को छुआ. टीम इंडिया जिसे पहले केवल घर में ही शेर समझा जाता था वो इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में जाकर टेस्ट मैच जीतने लगी. टीम इंडिया के शानदार प्रदर्शन में एक खिलाड़ी का अहम रोल निभाया और वह हैं अनिल कुंबले. टेस्ट मैचों में भारतीय टीम के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले अनिल कुंबले ने कई अहम मौकों पर अपनी धारदार गेंदबाजी से विपक्षी टीम के विकेट झटके और टीम को जीत दिलाई.
1999 में पाकिस्तान के खिलाफ दिल्ली में हुए टेस्ट मैच की दूसरी पारी में अनिल कुंबले ने अकेले सभी पाकिस्तानी बल्लेबाजों को पवेलियन लौटाया था. आइए जानते है उनके जीवन से जुडी कुछ बातें.
- अनिल कुंबले ने टेस्ट मैचों में भारत के लिए सबसे ज्यादा (619) विकेट लिए हैं. इंटरनेशनल क्रिकेट में केवल मुरलीधरन और शेन वॉर्न ही उनसे ज्यादा विकेट ले सके हैं.
- एक साल में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड भी कुंबले के पास ही है. उन्होंने साल 1996 में 61 विकेट लिए थे.
- कुंबले ने टेस्ट मैचों में 40,850 गेंद डाली हैं. कोई भी भारतीय गेंदबाज इतनी गेंदे नहीं फेंक सका है.
- कुंबले ने 1999 में खेले गए दिल्ली टेस्ट की दूसरी पारी में पाकिस्तान के 10 बल्लेबाजों को आउट किया था. वो ऐसा करने वाले दुसरे गेंदबाज थे.
- अनिल कुंबले ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में शतक भी जड़ा हैं.
- कुंबले को साल 1995 में अर्जुन अवार्ड और साल 2005 में खेल के क्षेत्र में अनिल कुंबले के योगदान को सम्मानित करते हुए उन्हें पद्म श्री दिया गया था.
- साल 1996 में अनिल कुंबले को विजडन क्रिकेटर्स ऑफ द ईयर में शामिल किया गया था.