![Inzamam-ul-Haq Resigns From PCB Chief Selector: वर्ल्ड कप के बीच इंजमाम उल हक ने पीसीबी को दिया झटका, पाकिस्तान के चीफ सेलेक्टर पद से दिया इस्तीफा Inzamam-ul-Haq Resigns From PCB Chief Selector: वर्ल्ड कप के बीच इंजमाम उल हक ने पीसीबी को दिया झटका, पाकिस्तान के चीफ सेलेक्टर पद से दिया इस्तीफा](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2023/10/Inzamam-ul-Haq-380x214.jpg)
Inzamam-ul-Haq Resigns From PCB Chief Selector: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चीफ सेलेक्टर इंजमाम उल हक ने सोमवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया. इंजमाम ने पीसीबी प्रमुख जका अशरफ को अपना इस्तीफा भेजा है. क्रिकेट विश्व कप में पाकिस्तानी टीम लगातार चार मैच हार चुकी है, जिसमें चिर-प्रतिद्वंद्वी भारत से शर्मनाक हार और पड़ोसी देश अफगानिस्तान के खिलाफ पहली बार किसी वनडे मैच में शर्मनाक हार शामिल है. विश्व कप अभियान लड़खड़ाने का पहला शिकार पूर्व कप्तान इंजमाम-उल-हक बने, मीडिया रिपोर्ट्स में उन पर टीम चयन में भाई-भतीजावाद का आरोप लगाया गया है. यह भी पढ़ें: आईसीसी विश्व कप के बीच पीसीबी में उथल-पुथल, पाकिस्तान के खराब प्रदर्शन के कारण चीफ सेलेक्टर इंजमाम-उल-हक ने दिया इस्तीफा
पाकिस्तान टीम पर विश्व कप से जल्दी बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है. पाकिस्तान फिलहाल दो जीत और चार हार से चार अंक लेकर अंक तालिका में छठे स्थान पर है. इस बीच, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने टीम चयन प्रक्रिया से संबंधित मीडिया में सामने आए हितों के टकराव के आरोपों की जांच के लिए पांच सदस्यीय तथ्य-खोज समिति का गठन किया है.
समिति अपनी रिपोर्ट और कोई भी सिफारिश शीघ्रता से पीसीबी प्रबंधन को सौंपेगी. विश्व कप में टीम के खराब प्रदर्शन के बाद कप्तान बाबर आजम के दबाव में आने की खबरें भी पाकिस्तान मीडिया में आ रही हैं. ऐसा माना जा रहा है कि कप्तानी का असर बल्लेबाज के तौर पर बाबर के प्रदर्शन पर भी पड़ा है.