Akash Madhwal Record: आईपीएल के 16वें सीजन में आकाश मधवाल ने रचा इतिहास, तोड़ा जसप्रीत बुमराह का ये खास रिकॉर्ड
मुंबई इंडियंस (Photo Credits: IPL/Twitter)

मुंबई: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 16वें सीजन का एलिमिनेटर मुकाबला बुधवार को लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के बीच खेला गया. दोनों टीमों के दरमियान यह मुकाबला चेन्नई (Chennai) के एमए चिदंबरम स्टेडियम (MA Chidambaram Stadium) में खेला गया. एलिमिनेटर मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 81 रनों से हरा दिया. इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस के युवा गेंदबाज आकाश मधवाल (Akash Madhwal) ने यादगार स्पेल डाला.

आकाश मधवाल ने अपनी ही टीम मुंबई इंडियंस के दिग्गज खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया हैं. इस शानदार स्पेल की मदद से मुंबई इंडियंस ने लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को हराकर क्वालीफायर 2 में जगह बना ली है. इससे पहले मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में आठ विकेट खोकर 182 रन बनाए. GT vs MI, IPL 2023 Qualifier 2: दूसरे क्वालिफायर में इन बल्लेबाजों पर होगी सबकी निगाहें, बड़ी पारी खेलने में हैं माहिर

मुंबई इंडियंस की टीम की तरफ से कैमरन ग्रीन ने सबसे 44 रन बनाए. लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से नवीन-उल-हक ने सबसे ज्यादा चार विकेट चटकाए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम 16.3 ओवर में महज 101 रन बनाकर सिमट गई. लखनऊ सुपर जायंट्स की तरफ से मार्कस स्टोइनिस ने सबसे ज्यादा 40 रन बनाए. मुंबई इंडियंस की ओर से आकाश मधवाल ने सबसे ज्यादा पांच विकेट झटके.

मुंबई इंडियंस के लिए सबसे अच्छा स्पेल डालने वाले दूसरे गेंदबाज बने

मुंबई इंडियंस के युवा गेंदबाज आकाश मधवाल ने जसप्रीत बुमराह का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया है. आईपीएल इतिहास में सबसे अच्छा स्पेल डालने वाले टॉप 5 गेंदबाजों की लिस्ट में आकाश मधवाल ने अपना नाम दर्ज करा लिया हैं. इस लिस्ट में जसप्रीत बुमराह पांचवे नंबर पर थे, अब वह छठे नंबर पर आ गए हैं. ये मुंबई इंडियंस के लिए एक मैच में अभी तक का दूसरा सबसे अच्छा स्पेल है. पहले नंबर पर अल्जारी जोसफ है.

बता दें कि युवा गेंदबाज आकाश मधवाल ने प्रेरक मांकड़, आयुष बडोनी, निकोलस पूरन, रवि बिश्नोई और मोहसीन खान को पवेलियन का रास्ता दिखाया. आकाश मधवाल को उनके इस उम्दा प्रदर्शन के लिए मैच का सर्वश्रेष्ठ प्लेयर चुना गया. इस जीत के साथ मुंबई इंडियंस आईपीएल के क्वालीफायर 2 में अपनी जगह पक्की कर ली है. अब मुंबई इंडियंस को आईपीएल फाइनल में पहुंचने के लिए गुजरात टाइटंस को क्वालीफायर 2 में हराना होगा, जो 26 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा.