अजिंक्य रहाणे बनने वाले हैं पिता, अपनी पत्नी राधिका धोपावकर के साथ इंस्टाग्राम पर शेयर की यह खूबसूरत तस्वीर
भारतीय टेस्ट टीम के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे जल्द ही पिता बनने वाले हैं. इस खबर की जानकरी खुद रहाणे ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी पत्नी राधिका धोपावकर के साथ तस्वीर पोस्ट करते हुए दी.
भारतीय टेस्ट टीम के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) जल्द ही पिता बनने वाले हैं. इस खबर की जानकरी खुद रहाणे ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी पत्नी राधिका धोपावकर (Radhika Dhopavkar) के साथ तस्वीर पोस्ट करते हुए दी. इस तस्वीर में अजिंक्य रहाणे अपनी पत्नी के साथ नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर को ध्यान से देखने पर साफ नजर आ रहा है कि राधिका प्रेगनेंट हैं. इस तस्वीर में जहां रहाणे ने कुर्ता पायजामा पहन रखा है, वहीं राधिका मराठी वेशभूषा में नजर आ रही हैं.
बता दें कि अजिंक्य रहाणे ने 26 नवंबर 2014 को अपने बचपन की दोस्त राधिका धोपावकर के साथ मराठी रीति-रिवाज के अनुसार शादी की थी. राधिका रहाणे की पड़ोसन थी. पहले जहां दोनों के बिच सिर्फ दोस्ती थी, वहीं बड़े होने के बाद इनकी दोस्ती प्यार में बदल में गई.
यह भी पढ़ें- टीम इंडिया में नहीं हुआ सिलेक्शन, अब इस टीम से खेलेंगे अजिंक्य रहाणे
अजिंक्य रहाणे को वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम में शामिल किया गया है. बता दें कि रहाणे कुछ समय से अपनी फॉर्म को लेकर संघर्ष कर रहे हैं. इसपर वेस्टइंडीज दौरे से पहले भारतीय कप्तान विराट कोहली ने उनके फॉर्म को लेकर कहा कि वो वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में जरुर वापसी करेंगे.
कोहली ने आगे कहा कि, 'रहाणे हमारे मजबूत खिलाड़ी रहे हैं. वह टीम के भरोसेमंद खिलाड़ियों में शामिल हैं. वह खेल को अच्छी तरह समझते हैं. हम सभी ने देखा है कि वह मैच में अपनी फील्डिंग से भी प्रभावित करते हैं, रहाणे स्लिप में अच्छी फील्डिंग करते हैं.' मुझे लगता है कि अजिंक्य रहाणे ने दबाव में अच्छा प्रदर्शन किया है. टेस्ट क्रिकेट में उनका अच्छा औसत है. मुझे नहीं लगता कि हमें रहाणे जैसे खिलाड़ी को लेकर जल्दबाजी करनी चाहिए. वह जल्द ही लय में लौटेंगे.