मेलबर्न, 29 दिसंबर. अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) की कप्तानी में खेल रही टीम इंडिया ने एमसीजी में खेले गए दुसरे टेस्ट मुकाबले (India vs Australia 2nd Test) में ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हरा दिया है. भारत की इस जीत के बाद जहां कप्तान रहाणे की तारीफ़ हो रही हैं वहीं टीम इंडिया के हौसले जीत के बाद बुलंद नजर आ रहे हैं. दरअसल इस मैच के शुरूआती सत्र में ही टीम इंडिया के गेंदबाजों ने कमाल कर दिया था. जिसका नतीजा यह रहा कि भारत ने ऑस्ट्रेलिया को आठ विकेट से शिकस्त दे दी. रहाणे की कप्तानी ने भी खिलाड़ियों का हौसला बढाया है.
बता दें कि टीम इंडिया के गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया के लंच तक ही तीन विकेट ले लिए थे. यही कारण रहा है कि कंगारू इस मैच में वापसी नहीं कर पाए जिससे उन्हें हार का सामना करना पड़ा. लंच तक तीन विकेट गिरने के कारण ऑस्ट्रेलिया की वापसी मुश्किल हो गई. ऑस्ट्रेलिया के जो तीन विकेट गिरे थे उसमें जो बर्न्स, मैथ्यू वेड और स्टीव स्मिथ का समावेश था. यह भी पढ़ें-India vs Australia 2nd Test: दुसरे टेस्ट में अजिंक्य के जाबांजों के हाथों मिली करारी शिकस्त के बाद कंगारू टीम को एक और झटका, मैच फीस का 40% लगा जुर्माना
ज्ञात हो कि जो का विकेट चौथी ओवर में गिरा था. वेड का 12वें ओवर और स्टीव स्मिथ का चौदहवे में ओवर में गिरा था. ऑस्ट्रेलिया के 38 रन पर तीन विकेट गिर गए थे. टीम इंडिया ने इस जीत के साथ चार मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबर कर ली है. इससे पहले आस्ट्रेलिया ने एडिलेड में भारत को 8 विकेट से हराया था.