कोलंबो : कैरम बॉल के जनक मिस्ट्री स्पिनर के नाम से मशहूर हुए श्रीलंका के अजंता मेंडिस (Ajantha Mendis) ने बुधवार को क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है. अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (International Cricket Council) ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी. मेंडिस ने अपना आखिरी अंतर्राष्ट्रीय मैच 2015 में न्यूजीलैंड के खिलाफ क्राइस्टचर्च में खेला था.
मेंडिस को अपनी रहस्यमय गेंदबाजी के लिए जाना जाता था. शुरुआती करियर में उनको खेल पाना अच्छे-अच्छे बल्लेबाजों के लिए मुसीबत साबित हुआ था. वेस्टइंडीज के खिलाफ अप्रैल 2008 में पदार्पण करने वाले इस स्पिन गेंदबाज ने अपने देश के लिए 87 वनडे मैचों में 152 विकेट लिए. 19 टेस्ट में मेंडिस के नाम 70 विकेट हैं. 39 टी-20 मैचों में दाएं हाथ के इस गेंदबाज ने 66 विकेट झटके हैं.
Sri Lankan 🇱🇰 mistery spinner Ajantha Mendis (34) announces his retirement from all forms of Cricket. He last played for Sri Lanka in 2015. He ends with 70 Test, 152 ODI & 66 T20I wickets. 🏏 pic.twitter.com/e18CxUc4ec
— Azzam Ameen (@AzzamAmeen) August 28, 2019
मेंडिस ने पदार्पण वाले साल ही एशिया कप के फाइनल में भारत के छह विकेट लेकर उसे हार के लिए विवश कर दिया था और तभी से मेंडिस विश्व पटल पर छा गए थे. समय के साथ हालांकि दुनिया भर के बल्लेबाजों ने मेंडिस की मिस्ट्री की काट निकाल ली थी जिसके कारण वह बेअसर साबित हो रहे थे. संन्यास लेते वक्त मेंडिस एक रिकार्ड अपने नाम लेते जा रहे हैं. वह रिकार्ड है वनडे में सबसे तेजी से 50 विकेट लेने का. यह रिकार्ड अभी तक मेंडिस के नाम ही है.