What is ICC Hall of Fame? MS धोनी के शामिल होने के बाद जानिए क्या है आईसीसी हॉल ऑफ फेम, कब और कैसे होता है किसी खिलाड़ी का चयन?
MS Dhoni (Photo Credits: X/ @Surendra21286)

What is ICC Hall of Fame? पूर्व भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अपने करियर में कई उपलब्धियां हासिल की हैं. फिर चाहे वो लंबे समय तक रनों की बरसात करना हो, विकेट के पीछे कमाल की फुर्ती दिखाना हो या फिर देश को कई बड़ी ट्रॉफियां जिताकर 130 करोड़ लोगों को गर्व महसूस कराना हो, माही ने सब कुछ कर दिखाया है. लेकिन इस बार की उपलब्धि उनके लिए खास है. एमएस धोनी को ICC Hall of Fame में शामिल कर लिया गया है. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में टीम इंडिया का रहा है दबदबा, पर खिताब अब भी दूर, यहां देखिए डब्ल्यूटीसी के फाइनल विजेता टीमों की पूरी लिस्ट

2 अप्रैल 2011 को वानखेड़े स्टेडियम में रवि शास्त्री की वो गूंजती आवाज़ आज भी करोड़ों भारतीयों के दिलों में बसती है. "एमएस धोनी फिनिशेस ऑफ इन स्टाइल शानदार छक्का और भारत ने 28 साल बाद विश्व कप जीता. जश्न शुरू हो गया है और ये भारतीय कप्तान की रात है जिसने शानदार प्रदर्शन किया.” भारत के 'कैप्टन कूल' ने वनडे में 10,000 से ज्यादा रन बनाए, टेस्ट में लगभग 5,000 रन, दो विश्व कप और एक चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम की. ये आंकड़े शानदार हैं, लेकिन कई खिलाड़ियों ने ऐसे आंकड़े छुए या पार भी किए. फिर भी हर कोई ICC Hall of Fame में शामिल नहीं होता. आइए जानें तो आखिर ये सम्मान कैसे और किसे मिलता है?

क्या है ICC Hall of Fame?

ICC Hall of Fame को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने 2 जनवरी 2009 को अपने शताब्दी वर्ष के अवसर पर लॉन्च किया था. इसकी आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, “यह सम्मान क्रिकेट इतिहास की महान हस्तियों की उपलब्धियों को मान्यता देता है.” यानी जो खिलाड़ी ICC Hall of Fame में शामिल किया जाता है, उसे खेल की सर्वोच्च संस्था द्वारा ‘लीजेंड’ का दर्जा मिलता है.

ICC Hall of Fame में कब और कैसे होता है चयन?

ICC के अनुसार, “समारोह पूरे साल क्रिकेट कैलेंडर के दौरान आयोजित किए जाते हैं, जिसमें नए चयनित खिलाड़ी (या दिवंगत होने की स्थिति में उनके परिजन) को ICC Hall of Fame की कैप भेंट की जाती है.” चयन प्रक्रिया में पहले से मौजूद Hall of Famers, मीडिया के दिग्गज और ICC के अधिकारी मिलकर नए दावेदारों का चयन करते हैं.

एमएस धोनी की Hall of Fame में एंट्री

एमएस धोनी ICC Hall of Fame में शामिल होने वाले 11वें भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। उनसे पहले ये दस दिग्गज इसमें शामिल हो चुके हैं. बिशन सिंह बेदी, कपिल देव, सुनील गावस्कर, अनिल कुंबले, राहुल द्रविड़, सचिन तेंदुलकर, वीनू मांकड़, डायना एडुल्जी, वीरेंद्र सहवाग और नीतू डेविड.

ICC ने जब इस साल के सात नए Hall of Fame inductees की सूची जारी की, जिसमें धोनी भी शामिल थे, तो खास तौर पर यह उल्लेख किया गया कि वे इकलौते कप्तान हैं जिन्होंने सभी तीन ICC श्वेत गेंदीय टूर्नामेंट (T20 वर्ल्ड कप 2007, वनडे वर्ल्ड कप 2011 और चैंपियंस ट्रॉफी 2013) जीते हैं. एमएस धोनी का करियर एक दशक से भी ज्यादा लंबा रहा है, जिसमें उन्होंने कई यादगार पारियां खेलीं, विकेट के पीछे शानदार प्रदर्शन किया और भारत को कई खिताब दिलाए. इसीलिए यह सम्मान उनके लिए बिल्कुल उपयुक्त है.