IND vs ENG ODI Series 2025 Live Streaming: टी20 के बाद वनडे सीरीज में इंग्लैंड का छक्का छुड़ाने उतरेंगे रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय जांबाज, यहां जानें कब, कहां और कैसे देखें लाइव प्रसारण
भारतीय क्रिकेट टीम( Photo Credit: X/@BCCI)

India National Cricket Team vs England National Cricket Team: भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम तीन मैचों की वनडे सीरीज(ODI Series) का पहला मुकाबला 6 फरवरी(गुरुवार) से नागपुर(Nagpur) के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम(Vidarbha Cricket Association Stadium) से शुरू होगा, जिसका दूसरा मुकाबला कटक और तीसरा अहमदाबाद में खेला जाएगा. इससे पहले टी20 सीरीज में इंग्लैंड को 4-1 से हराकर अपना विजय अभियान जारी रखने वाली भारतीय क्रिकेट टीम अब तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए तैयार है. इंग्लैंड की टीम टी20 सीरीज की हार को भुलाकर वनडे में वापसी करना चाहेगी. जोस बटलर की अगुवाई में इंग्लिश टीम के पास चैंपियंस ट्रॉफी से पहले अपनी तैयारियों को परखने का यह अच्छा मौका होगा. यह भी पढ़ें: भारत बनाम इंग्लैंड के आखिरी टी20 मुकाबले में लगी रिकॉर्ड्स की झड़ी, इन दिग्गजों के नाम दर्ज हुए अनोखे कीर्तिमान

भारतीय क्रिकेट टीम ने 2024 में केवल तीन वनडे मुकाबले खेले थे, जिनमें से दो में हार का सामना करना पड़ा जबकि एक मुकाबला टाई रहा था. टीम इंडिया ने आखिरी बार वनडे मैच में जीत पिछले साल के वनडे वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ दर्ज की थी. ऐसे में रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज जीतकर लय में वापसी करना चाहेगी और इसी आत्मविश्वास के साथ दुबई में होने वाले आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की तैयारियों को मजबूत करना चाहेगी.

रोहित और कोहली पर रहेंगी निगाहें

इस सीरीज में सबसे बड़ा सवाल यह होगा कि क्या कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली चैंपियंस ट्रॉफी से पहले अपनी लय हासिल कर पाएंगे. दोनों बल्लेबाजों की हालिया फॉर्म चिंता का विषय बनी हुई है, खासकर घरेलू क्रिकेट में असफल वापसी के बाद. वहीं, टीम इंडिया के प्रमुख तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को तीसरे वनडे के लिए टीम में शामिल किया गया है, लेकिन उनकी फिटनेस को लेकर सवाल बने हुए हैं. अगर वह यह मुकाबला नहीं खेलते हैं, तो चैंपियंस ट्रॉफी में उनकी उपलब्धता पर भी संदेह गहरा जाएगा.

भारत बनाम इंग्लैंड वनडे सीरीज का शेड्यूल

  • पहला वनडे: 6 फरवरी, नागपुर
  • दूसरा वनडे: 9 फरवरी, विशाखापट्टनम
  • तीसरा वनडे: 12 फरवरी, कोलकाता
  • टॉस का समय: दोपहर 1 बजे (IST)
  • मैच शुरू होने का समय: दोपहर 1:30 बजे (IST)

भारत बनाम इंग्लैंड वनडे सीरीज 2025 मैच का लाइव टेलीकास्ट कहां देखें?

भारत में खेले जाने वाले घरेलू मैचों के प्रसारण अधिकार Viacom18 के पास हैं. हालांकि, रिलायंस-डिज्नी मर्जर के बाद भारत बनाम इंग्लैंड वनडे सीरीज 2025 का लाइव टेलीकास्ट अब Star Sports पर होगा, Sports18 पर नहीं. फैंस Star Sports 1 SD/HD पर इंग्लिश में और Star Sports 1 Hindi SD/HD पर हिंदी में कमेंट्री के साथ मैच देख सकते हैं.

भारत बनाम इंग्लैंड वनडे 2025 की फ्री लाइव स्ट्रीमिंग कैसे देखें?

भारत बनाम इंग्लैंड वनडे सीरीज 2025 मैच का टेलीकास्ट Star Sports पर पर होगा. इस सीरीज की लाइव स्ट्रीमिंग Disney+ Hotstar ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगी. हालांकि, JioCinema पर फ्री लाइव स्ट्रीमिंग नहीं मिलेगी.