Afghanistan National Cricket Team vs England National Cricket Team ODI Stats: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) का आठवां मैच अफगानिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच आज यानी 26 फरवरी को खेला जाना है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे से खेला जाएगा. यह ग्रुप दोनों टीमों का दूसरा मैच है और दोनों टीमों के लिए यह मैच जीतना जरुरी है. अफगानिस्तान को अपने पहले साउथ अफ्रीका के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है. हशमतुल्लाह शाहिदी की कप्तानी में अफगानिस्तान इस मैच को जीतना चाहेगी। दूसरी ओर, इंग्लैंड की टीम क लिए यह मैच काफी अहम है. इंग्लैंड को अपने पहले मैच मेंऑस्ट्रेलिया के हाथों में हार मिली। ऐसे में वे भी इस मैच को जीतने की कोशिश करेंगी. इंग्लैंड की कप्तानी जोस बटलर करेंगे. दोनों टीमों के बीच रोमांचक मैच देखने को मिल सकता है.
दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड
अफगानिस्तान और इंग्लैंड की टीम वनडे में 3 बार भिड़ी हैं. जिसमें इंग्लैंड का पलड़ा भारी नजर आ रहा है. इंग्लैंड ने 3 में से 2 मैचों में जीत दर्ज की है. जबकि अफगानिस्तान को 1 मैच में जीत नसीब हुई है. इससे इतना पता चलता है की इंग्लैंड की टीम ज्यादा मजबूत हैं. हालांकि आखिरी बार दोनों वर्ल्ड कप 2023 में भिड़ी थी. जहां अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को 69 रन से हराया था.
अफगानिस्तान और इंग्लैंड के बीच वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
अफगानिस्तान और इंग्लैंड के बीच वनडे में सबसे ज्यादा रन इंग्लैंड के इयोन जोसेफ जेरार्ड मॉर्गन ने बनाए हैं. इयोन मॉर्गन ने अफगानिस्तान के खिलाफ 2 मैचों की 148 की औसत से 148 रन बनाए हैं. इस दौरान मॉर्गन ने एक शतक जड़ा है.मॉर्गन का 107* रन बेस्ट स्कोर है.
अफगानिस्तान और इंग्लैंड के बीच वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 5 बल्लेबाज
इयोन मॉर्गन (इंग्लैंड) - 148
जो रुट (इंग्लैंड) - 99
जोनाथन मार्क बेयरस्टो (इंग्लैंड) - 92
हशमतुल्लाह शाहिदी (अफगानिस्तान) - 90
रहमानुल्लाह गुरबाज़ (अफगानिस्तान) - 80
अफगानिस्तान और इंग्लैंड के बीच वनडे में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला गेंदबाज
अफगानिस्तान और इंग्लैंड के बीच वनडे मैचों में सबसे ज्यादा विकेट इंग्लैंड के आदिल राशिद ने चटकाए हैं. आदिल राशिद ने अफगानिस्तान के खिलाफ 2 मैचों में 18.00 की औसत और 5.40 की इकॉनमी के साथ 6 विकेट चटकाए हैं.
अफगानिस्तान और इंग्लैंड के बीच वनडे में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले 5 गेंदबाज (विकेट)
आदिल राशिद (अफगानिस्तान) - 6
मार्क वुड (इंग्लैंड) - 4
जोफ्रा आर्चर (इंग्लैंड) - 3
गुलबदीन नायब (अफगानिस्तान) - 3
मुजीब उर रहमान (न्यूजीलैंड) - 3
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
इंग्लैंड: फिल साल्ट, बेन डकेट, जेमी स्मिथ (विकेट कीपर), जो रूट, हैरी ब्रुक, जोस बटलर (विकेट कीपर), लियाम लिविंगस्टोन, जेमी ओवरटन, आदिल राशिद, जोफ्रा आर्चर, मार्क वुड।
अफगानिस्तान: रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, सेदिकुल्लाह अटल, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), अजमतुल्लाह उमरजई, गुलबदीन नायब, मोहम्मद नबी, राशिद खान, मुजीब-उर-रहमान/नूर अहमद, फजलहक फारूकी













QuickLY