मैच के दौरान अपशब्दों का इस्तेमाल करने के चलते ऑस्ट्रेलिया का ये गेंदबाज एक मैच के लिए बैन
आस्ट्रेलिया की सीमित ओवरों की टीम के मुख्य गेंदबाज लेग स्पिनर एडम जाम्पा पर बिग बैश लीग (बीबीएल) में अपशब्दों का इस्तेमाल करने के कारण एक मैच के लिए बैन लगा दिया गया है.
मेलबर्न, 31 दिसंबर : आस्ट्रेलिया (Australia) की सीमित ओवरों की टीम के मुख्य गेंदबाज लेग स्पिनर एडम जाम्पा पर बिग बैश लीग (Bbl) में अपशब्दों का इस्तेमाल करने के कारण एक मैच के लिए बैन लगा दिया गया है. क्रिकेट आस्ट्रेलिया द्वारा जारी बयान में बताया गया है कि जाम्पा (Jampa) ने 29 दिसंबर को खेले गए मैच में अपशब्दों का इस्तेमाल किया था.
मेलबर्न स्टार्स के लिए खेलने वाले जाम्पा ने सिडनी थंडर के खिलाफ हुए मैच में यह व्यवहार किया था और उन्होंने अपने ऊपर लगे आरोपों को स्वीकार कर लिया है. जाम्पा के खाते में एक सस्पेंशन अंक आया है और उन पर 2500 डालर का जुर्माना भी लगाया गया है. यह भी पढ़ें : India vs Australia 2nd Test 2020: इन दो दिग्गज भारतीय खिलाड़ियों ने छोड़ा टीम इंडिया का साथ, मेलबर्न टेस्ट में खल सकती है कमी
थंडर की पारी के 16वें ओवर के दौरान कैलम फग्र्यूसन (Callum Ferguson) ने जाम्पा की एक गेंद पर कट किया और एक रन लिया. थंडर के बल्लेबाज विकेटों के बीच दौड़ रहे थे तभी जाम्पा ने अपशब्दों का उपयोग किया जो स्टम्पस माइक पर कैद हो गए. 28 साल के स्पिन गेंदबाज ने बीबीएल के इस सीजन में अभी तक सात विकेट लिए हैं.