पाकिस्तान के पूर्व ऑल-राउंडर अब्दुल रज्जाक ने जसप्रीत बुमराह को बताया बेबी बॉलर, विराट कोहली पर भी दिया बयान

पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी ने भारतीय कप्तान कोहली पर भी बयान दिया. उन्होंने कहा, "विराट कोहली आज सबसे कामयाब बल्लेबाज हैं. वो काफी रन बना रहे हैं. लेकिन, आप सचिन तेंडुलकर और विराट को एक साथ नहीं रख सकते. सचिन की क्लास ही अलग थी.”

जसप्रीत बुमराह और अब्दुल रज्जाक (Photo Credits: Getty Images)

Abdul Razzak on Jaspreet Bumrah and Virat Kohli: जसप्रीत बुमराह भले ही अगस्त 2019 से भारतीय टीम का हिस्स नहीं हो मगर वह इस समय दुनिया के सबसे शानदार तेज गेंदबाजों में से एक है. सर्वश्रेष्ठ डेथ गेंदबाजों में गिने जाने वाले बुमराह आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में 5वें पायदान पर है. उनकी सटीक गेंदबाजी और टो-क्रशिंग योर्कर उन्हें दुनिया का सफल तेज गेंदबाज बनाया है मगर पाकिस्तान के पूर्व ऑल-राउंडर अब्दुल रज्जाक ऐसा नहीं मानते. 40 वर्षीय पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ने बुमराह को 'बेबी बॉलर' मानते हैं. रज्जाक ने कहा कि उन्हें बुमराह को खेलने में कोई दिक्कत नहीं होती और वो मैदान के चारों ओर शॉट मारते.

अब्दुल रज्जाक ने पाकिस्तान के एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू दिया. इस इंटरव्यू में उन्होंने खेल से जुड़े कई मुद्दों पर अपना पक्ष रखा. इस दौरान उनसे जब यह पूछा गया कि वह बुमराह को कैसे खेलते तो जवाब में पूर्व पाकिस्तानी खिलाडी ने कहा कि, "जिस खिलाड़ी ने दुनिया की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का सामना किया हो उसे बुमराह को खेलना में दिक्कत नहीं होगी. मैंने ग्लेन मैक्ग्रा, वसीम अकरम या शोएब अख्तर जैसे दिग्गज गेंदबाजों को खेला है और जब आप उन्हें खेलते हैं, तो आपका कॉन्फिडेंस काफी हाई होता है."

पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी ने भारतीय कप्तान कोहली पर भी बयान दिया. उन्होंने कहा, "विराट कोहली आज सबसे कामयाब बल्लेबाज हैं. वो काफी रन बना रहे हैं. लेकिन, आप सचिन तेंडुलकर और विराट को एक साथ नहीं रख सकते. सचिन की क्लास ही अलग थी.”

यह भी पढ़े:  शोएब अख्तर ने अली जफर को दी चुनौती, कहा- 'तू टाइम और जगह बता, फिर...

रज्जाक ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई पाकिस्तानी टीम को मिली करारी हार के बाद टीम सिलेक्शन पर भी सवाल खड़े किये. उन्होंने कहा कि टीम के चयन पर ध्यान देना चाहिए जिससे सही खिलाडी को मौका मिले. पाकिस्तान हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 और टेस्ट सीरीज दोनों 2-0 से हारा है.

Share Now

\