AB de Villiers on Suryakumar Yadav: सूर्यकुमार यादव को यह महसूस करना होगा कि वह हर पारी में दर्शकों का मनोरंजन नहीं कर सकते -डिविलियर्स

दक्षिण अफ्रीका के लीजेंड एबी डिविलियर्स ने कहा है कि सूर्यकुमार यादव को यह महसूस करना होगा कि वह हर पारी में दर्शकों का मनोरंजन नहीं कर सकते. सूर्यकुमार के लिए 2022 में टी20 में ड्रीम रन रहा था. वह 2022 में टी20 में 1164 रन बनाकर सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज थे.

AB de Villiers ,Suryakumar Yadav (Photo Credit: Instagram)

नयी दिल्ली, 6 अप्रैल: दक्षिण अफ्रीका के लीजेंड एबी डिविलियर्स ने कहा है कि सूर्यकुमार यादव को यह महसूस करना होगा कि वह हर पारी में दर्शकों का मनोरंजन नहीं कर सकते. सूर्यकुमार के लिए 2022 में टी20 में ड्रीम रन रहा था. वह 2022 में टी20 में 1164 रन बनाकर सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज थे. उनका औसत 46.56 और स्ट्राइक रेट 187.43 रहा था. उन्होंने दो शतक और नौ अर्धशतक बनाये थे. यह भी पढ़ें: Prithvi Shaw Case: आईपीएल के बीच पृथ्वी शॉ बड़ी मुसीबत में फंसे, मॉडल सपना गिल के साथ छेड़छाड़ का केस दर्ज

उन्होंने 2023 की शुरूआत में राजकोट में दूसरे टी20 में श्रीलंका के खिलाफ शानदार शतक बनाया था लेकिन उसके बाद से उनकी फॉर्म में अचानक गिरावट आ गयी है. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में शून्य की हैट्रिक बनायी. मुम्बई इंडियंस के आईपीएल 2023 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ पहले मैच में 16 गेंदों में 15 रन बनाये. सूर्यकुमार की फॉर्म में गिरावट के बारे में पूछे जाने पर पर डिविलियर्स ने सलाह दी कि वह वह उस तरफ लौटें जो उनके लिए कारगर रहा था और उन्होंने शानदार पारियां खेली थीं.

डिविलियर्स ने वर्चुअल मीडिया राउंड टेबल पर कहा, "उन्हें उस शैली पर लौटना होगा जो वर्षों उनके लिए काम कर रही थी. उन्हें कोशिश करनी होगी और याद करना होगा कि मेरे बेसिक्स क्या हैं और जब मैं रन बना रहा था तो क्या अच्छा कर रहा था. वह अपने खेल को एक अलग ही स्तर पर ले गए थे और इसमें कोई बुराई नहीं कि वह कुछ समय गुजारें ताकि उसके बाद फिर से रन बना सकें."

उन्होंने कहा, "आप हर बार 40 गेंदों में शतक नहीं बना सकते. ऐसा रोज-रोज नहीं होता। यह मैंने भी सीखा था जब चिन्नास्वामी में दर्शक हर मैच में उम्मीद करते थे कि मैं शतक बनाऊं." डिविलियर्स ने कहा, "ईमानदारी से कहूं आप हर गेंद को ठीक से नहीं पढ़ सकते. आपको यह सुनिश्चित करना होगा कि आप हर बॉल पर रन लें और विराट या किसी अन्य को स्ट्राइक दें। धीरे-धीरे मुझे एक अच्छा शॉट मिलेगा और मैं मैच में लौट आऊंगा."

जियोसिनेमा के लिए आईपीएल विशेषज्ञ की भूमिका निभा रहे डिविलियर्स ने सूर्यकुमार को सलाह दी कि वह उस स्थिति का सम्मान करें जिसमें वह अभी हैं. उन्होंने कहा, "मुझे अच्छी तरह याद है कि मैं भी आईपीएल में खराब दौर से गुजरा था और मैं बैचेन हो जाता था कि मैं खराब फॉर्म के करीब हूं और मुझे इससे बाहर निकलना होगा. वह भी अभी ऐसे ही दौर में हैं जहां उन्हें कुछ करने की जरूरत है. लेकिन तथ्य यह है कि वह हड़बड़ाएं नहीं और अपना गेम प्लान नहीं बदलें."

Share Now

संबंधित खबरें

Sri Lanka vs Pakistan, 2nd T20I Match Date And Time: कब और कितने बजे से खेला जाएगा श्रीलंका बनाम पाकिस्तान के बीच दूसरा टी20 मुकाबला? इस स्टेडियम में भिड़ेंगी दोनों टीमें, यहां जानें वेन्यू समेत मैच से जुड़ी सभी जानकारी

New Zealand ODI Stats In India: भारतीय सरजमीं पर वनडे क्रिकेट में कुछ ऐसा रहा हैं न्यूजीलैंड का प्रदर्शन, यहां देखें कीवी टीम के आकंड़ें

India vs New Zealand 1st ODI Match Date And Time: कब और कितने बजे से खेला जाएगा टीम इंडिया बनाम न्यूजीलैंड के बीच पहला वनडे मुकाबला? इस स्टेडियम में भिड़ेंगी दोनों टीमें, यहां जानें वेन्यू समेत मैच से जुड़ी सभी जानकारी

India U19 vs South Africa U19 3rd Youth ODI Match Scorecard: तीसरे वनडे में टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका के सामने रखा 389 रनों का टारगेट, वैभव सूर्यवंशी और एरोन जॉर्ज ने खेली धमाकेदार पारी; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

\