विजय दीनानाथ चौहान बनकर लोगों को हंसा रहे हैं आकाश चोपड़ा, Video हुआ Viral

भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज एवं मौजूदा समय में क्रिकेट विशेषज्ञ और कमेंटर आकाश चोपड़ा ने रविवार यानि आज सोशल मीडिया पर अपना एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में वह बॉलीवुड के महान अभिनेता अमिताभ बच्चन की नकल करते हुए नजर आ रहे हैं.

अमिताभ बच्चन और आकाश चोपड़ा (Photo Credits: Twitter)

नई दिल्ली: भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज एवं मौजूदा समय में क्रिकेट विशेषज्ञ और कमेंटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने रविवार यानि आज सोशल मीडिया पर अपना एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में वह बॉलीवुड के महान अभिनेता अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की नकल करते हुए नजर आ रहे हैं. जी हां इस वीडियो में वह अमिताभ बच्चन की मशहूर फिल्म 'अग्निपथ' का बेहद चर्चित डायलॉग बोलते हुए नजर आ रहे हैं.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में वह घर के एक कोने में पड़ी कुर्सी पर बैठे हुए नजर आ रहे हैं. इस दैरान वह फिल्म 'अग्निपथ' का डायलॉग बोलते हुए कहते हैं, 'पूरा नाम- विजय दीनानाथ चौहान, बाप का नाम- दीनानाथ चौहान, मां का नाम- सुहासिनी चौहान, गांव- मांडवा, उम्र- 36 साल 9 महीना 8 दिन और ये सोलहवां घंटा चालू है.' आकाश चोपड़ा के इस वीडियो को सोशल मीडिया पर जहां कुछ लोग पसंद कर रहे हैं, वहीं कुछ लोग नहीं भी पसंद कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें- अब्दुल कादिर के निधन पर शोक में डूबा क्रिकेट जगत, खिलाड़ियों ने ट्वीट कर जताया दुख

ऐसे ही एक इंटरनेट यूजर्स ने उनके इस वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, 'सर इतनी मेहनत क्रिकेट में कर लेते तो आज हमें आपको ऐसे नहीं झेलना पड़ता. आप भी कहीं अच्छे खासे आराम कर रहे होते.

बता दें कि आकाश चोपड़ा ने भारतीय टीम के लिए 10 टेस्ट मैच खेलते हुए 19 इनिंग्स में 437 रन बनाए हैं. चोपड़ा ने इस दौरान दो अर्धशतक लगाए हैं. टेस्ट क्रिकेट में उनका व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 60 रन है.

Share Now

\