क्रिकेट के मैदान में खिलाड़ी छक्के और चोकों की आतिशबाजी कर पूरे देशवासियों के दिलों में अपनी अलग पहचान बनाते हैं. वहीं आज क्रिकेट (Cricket) के मैदान से दिल को दहला देने वाली खबर सामने आई हैं. पुणे (Pune) की जुन्नर तालुका में क्रिकेट मैच के दौरान नॉन स्ट्राइक एंड पर खड़े बल्लेबाज को पिच पर ही दिल का दौरा पड़ने के कारण जगह पर मृत्यु हो गई है. खिलाड़ी का नाम बाबु नलावडे (Babu Nalawade) उर्फ महेश बताया जा रहा हैं. उनकी उम्र 47 साल थी. यह घटना कल यानी 17 फरवरी जामबूत संघ और ओझर संघ टीम के बीच चल रहे मैच के दौरान घटी.
दिवंगत बाबू नलावडे मुंबई में रहनेवाले थे. लॉकडाउन के चलते बाबू अपने गावं गए हुए थे. उन्हें क्रिकेट खेलने का बचपन से लगाव था जिसके चलते उन्होंने क्रिकेट टूर्नामेंट में हिस्सा लिया. लेकिन यह टूर्नामेंट उनके लिए आखिरी साबित हुआ. उन्हें क्रिकेटट के मैदान पर ही दिल का दौरा पड़ा जिसके चलते उन्हें करीब के हॉस्पिटल में भर्ती किया गया जहां उन्हें डॉक्टर्स ने मृत घोषित किया. यह भी पढ़े: विश्व के इन 5 क्रिकेटरों को सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के बावजूद टीम से कर दिया गया बाहर, इस लिस्ट में 2 भारतीय भी शामिल
पुणे : जाधववाडी (ता. जुन्नर) येथे स्थानिक क्रिकेट स्पर्धेत खेळताना महेश उर्फ बाबु विठ्ठल नलावडे (वय ४७,रा.धोलवड, ता. जुन्नर) या खेळाडूचा मृत्यू झाला. फलंदाजीसाठी मैदानात असतानाच हृदयविकाराच्या तीव्र झटका आल्याने महेश मृत्युमुखी पडला. #pune #Cricket #PuneNews pic.twitter.com/8pa4wfK5nJ
— sakalmedia (@SakalMediaNews) February 17, 2021
बता दें की यह पहली बार नहीं है जब क्रिकेट के मैदान पर खिलाड़ी ने अपनी जान गंवाई है. ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज फिलिप ह्यूज की साल 2014 में शेफील्ड शील्ड के एक मैच के दौरान बाउंसर उनके सर पर लगने की वजह से कोमा में जाने के 3 दिन बाद मृत्यु हो गयी थी. वहीं इंग्लैंड के रिचर्ड ब्यूमोंट की मौत दिल का दौरा पड़ने के कारण हुई थी.