साल 2019 में विराट के इन पांच वीरों की हो सकती है शादी
बड़ौदा के रहने वाले 24 वर्षीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या अपने आप में क्रिकेट के एक बड़े स्टार हैं. एक गेंदबाज के लिए गेंदबाजी करके फिर मैदान में बल्लेबाजी के लिए उतरना कितना कठिन और थकान पैदा कर देने वाला होता है ये सभी जानते हैं
मुंबई: भारतीय क्रिकेट टीम में अगर एक-दो खिलाड़ियों को छोड़ दें तो अमूमन सभी खिलाड़ी युवा हैं. जिनके कंधों पर टीम इंडिया के भविष्य और वर्तमान दोनों को सुरक्षित रखने का जिम्मा है. हर मैच में ये युवा खिलाड़ी अपना दम-खम दिखाकर टीम को जीत दिलाने की जुगत में जुटे रहते हैं. मसलन, क्रिकेट के इतर अगर इन युवा खिलाड़ियों की बात की जाए तो इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता है कि जब ये खेल के मैदान पर उतरते हैं तो इनके लिए तमाम लड़कियों के दिल धड़कते हैं. लड़कियां इनके लुक्स और स्टाइल पर मरती हैं.
इन युवा खिलाड़ियों के गेम को खासा पसंद किया जा रहा है फिर वो चाहे गेंदबाज हो या फिर बल्लेबाज़. इसी कड़ी में आज हम आपको बताएंगे कि इस साल कौन-कौन से खिलाड़ी शादी के बंधन में बंध सकते हैं.
5-श्रेयस अय्यर
मुंबई के 23 साल के श्रेयस अय्यर क्रिकेट की दुनिया में अपने प्रदर्शन में सुधार लाते हुए धीरे-धीरे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी पहचान बना रहे हैं. बता दें कि इनके लुक्स की वजह से श्रेयस अय्यर को लड़कियां भी खासा पसंद कर रही हैं. मौजूदा वक्त में उनके खेलने के तरीके से अंदाजा लगाया जा सकता है कि वो अपनी कड़ी मेहनत से क्रिकेट की दुनिया में नया किर्तीमान स्थापित कर सकते हैं.
यह भी पढ़े: 2019 में ये बड़े खिलाड़ी क्रिकेट को कह सकते हैं अलविदा
4-जसप्रीत बुमराह
क्रिकेट का शायद ही कोई ऐसा दीवाना होगा जो बुमराह को न जानता हो. बुमराह ने अपनी घातक गेंदबाजी से ये साबित कर दिया है कि वह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ डेथ ओवर गेंदबाजों में से एक हैं. गौरतलब है कि उन्होंने महज 24 साल की उम्र में खुद के लिए एक सम्मान हासिल कर लिया. बता दें कि जसप्रीत बुमराह बल्लेबाजों के लिए मैदान में मुश्किलें खड़ी कर देते है, जबकि उनका लुक और सफलता लड़कियों को मैदान की ओर खींच ले आती है. लड़कियों के बीच में उनका कितनी फैन फोलोइंग है इसका अंदाजा उनके खेल के दौरान लगाया जा सकता है.
3-मनीष पांडे
मनीष पांडे इस सूची में तीसरे स्थान पर हैं. 27 वर्षीय बल्लेबाज आईपीएल की नीलामी में बाउंटी के लिए गए थे. पांडे की भी लड़कियों के बीच में काफी फैन फोलोइंग है. बताया जाता है कि मनीष पांडे बेहद ही सरल स्वभाव के हैं और लड़कियों को लेकर थोड़े से शर्मीले भी हैं.
2-हार्दिक पांड्या
बड़ौदा के रहने वाले 24 वर्षीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या अपने आप में क्रिकेट के एक बड़े स्टार हैं. एक गेंदबाज के लिए गेंदबाजी करके फिर मैदान में बल्लेबाजी के लिए उतरना कितना कठिन और थकान पैदा कर देने वाला होता है ये सभी जानते हैं. लेकिन पांड्या इन सभी को मात देकर नए जोश के साथ मैदान में दिखाई देते हैं. पांड्या को भी लड़कियों के बीच में खासा पसंद किया जाता है. वह अपने लुक के साथ प्रयोग करते रहना ज्यादा पसंद करते हैं. अगर ये कहा जाए कि पांड्या के पीछे लड़कियां पागल रहती हैं तो मुझे नहीं लगता कि गलत होगा.
1-केएल राहुल
बैंगलोर के रहने वाले इस हैंडसम और स्मार्ट खिलाड़ी को किसी मॉडल से कम नहीं आंका जा सकता है. राहुल क्रिकेट से अलग अपने लुक्स और स्टाइल पर खासा ध्यान देते हैं. वह मैदान से बाहर भी खिलाड़ी हैं और उनका अलग अंदाज लड़कियों को खूब भाता है.