2020 Under-19 Cricket World Cup: प्रियम गर्ग के कप्तान बनने पर पिता नरेश हुए भावुक, कहा- अब मेरी पहचान बेटे की वजह से
आगामी अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्डकप का अगला संस्करण इस बार दक्षिण अफ्रीका में 17 जनवरी से शुरू हो रहा है. वर्ल्डकप के लिए पिछली बार की विजेता टीम इंडिया का दो दिसंबर यानि पिछले सोमावर को ऐलान हुआ. टीम की कमान उत्तर प्रदेश के होनहार युवा बल्लेबाज प्रियम गर्ग के हाथों में सौंपी गई है.
2020 Under-19 Cricket World Cup: आगामी अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप (Under-19 World Cup 2020) का अगला संस्करण इस बार दक्षिण अफ्रीका (South Africa) में 17 जनवरी से शुरू हो रहा है. वर्ल्डकप के लिए पिछली बार की विजेता टीम इंडिया का दो दिसंबर यानि पिछले सोमावर को ऐलान हुआ. टीम की कमान उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के होनहार युवा बल्लेबाज प्रियम गर्ग (Priyam Garg) के हाथों में सौंपी गई है.
प्रियम गर्ग को टीम इंडिया की कमान दिए जानें के बाद उनके पिता नरेश गर्ग (Naresh Garg) ने ANI न्यूज एजेंसी से बात करते हुए कहा कि, 'वह बचपन से ही क्रिकेट के प्रति उत्साही था. मैं बहुत खुश हूं, उसने मुझे बहुत गौरवान्वित किया है. जो लोग मुझे नहीं जानते थे, अब मुझे उनके नाम से जानते हैं. यह भी पढ़ें- 2020 Under-19 Cricket World Cup: टीम इंडिया का हुआ ऐलान, प्रियम गर्ग होंगे कप्तान
बता दें कि प्रियम गर्ग जब महज 11 साल के थे तब उनकी मां कुसुम देवी (Kusum Devi) का बिमारी के कारण निधन हो गया था. मां के गुजर जानें के बाद गर्ग ने घर की आर्थिक तंगी को देखते हुए एकेडमी जाना छोड़ दिया, लेकिन पिता के समझाने के बाद उन्होंने दोबारा क्रिकेट खेलना शुरू किया.
फिलहाल बात करें प्रियम गर्ग के पिता नरेश गर्ग के बारे में तो उन्होंने अपने दूध का काम छोड़ दिया है. वे स्वास्थ विभाग में ड्राइवर हैं. रणजी मैचों में सेलेक्शन होने के बाद प्रियम को अच्छी रकम मिलती है, जिससे घर के हालात अब पहले से बेहतर हो गए हैं. बहन पूजा, ज्योति, रेशु और भाई शिवम ने प्रियम के कप्तान बनने पर खुशी जताई है. यह भी पढ़ें- Year Ender 2019: इस साल विराट की टीम में इन युवा खिलाडियों ने किया डेब्यू, देखें कैसा रहा उनका प्रदर्शन
गौरतलब हो कि टीम इंडिया ने 2018 में अंडर 19 वर्ल्डकप जीता था. उस टीम के कप्तान मुंबई के पृथ्वी शॉ थे. 2018 के टूर्नामेंट में शुभमन गिल ने शानदार प्रदर्शन किया था और उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट के खिताब से नवाजा गया था. फाइनल मुकाबले में मनजोत कालरा ने शतक जड़ा था. भारतीय टीम चार बार ये खिताब जीत चुकी है. 2008 में जब टीम ये टूर्नामेंट जीती थी तब विराट कोहली टीम के कप्तान थे.