11 साल पहले आज ही के दिन धोनी की टीम ने पाकिस्तान को दी थी करारी शिकस्त, पूरे देश ने मनाया था जश्न

रविवार को भारतीय क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान को करारी शिखस्त देकर एशिया कप के फाइनल में जगह बनाई. वैसे ठीक 11 साल पहले भी कुछ ऐसा ही हुआ था.

भारतीय क्रिकेट टीम (Photo Credits : IANS)

रविवार को भारतीय क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान को करारी शिकस्त देकर एशिया कप के फाइनल में अपनी जगह बनाई. वैसे ठीक 11 साल पहले भी कुछ ऐसा ही हुआ था. वो लम्हा आज भी सभी भारतवासियों की यादों का हिस्सा बना हुआ है. वो क्षण जब पाकिस्तानी बल्लेबाज मिस्बाह उल हक ने जोगिन्दर शर्मा की गेंद को हवा में खेला था, तब सबकी सांसे थम गई थी. पाकिस्तान के पास उस वक्त सिर्फ 1 विकेट बचा था और जीतने के लिए 4 बॉल पर 6 रन चाहिए थे. जब गेंद हवा में गई, सबको लगा कि बॉल बाउंड्री पार ही जाएगी पर ऐसा नहीं हुआ. गेंद सीधा श्रीसंत के हाथों में गई और भारत ने सबसे पहले टी20 विश्व कप का खिताब अपने नाम किया.

इस जीत के कई हीरोज थे. फिर चाहे हम बात करें गौतम गंभीर द्वारा खेली गई 75 रन की पारी की या फिर इरफान पठान की जबरदस्त गेंदबाजी की, दोनों का ही मैच को जीतने में अहम योगदान था. इरफान पठान ने 4 ओवर में 16 रन देकर 3 विकेट लिए थे. वैसे आखिरी ओवर भी काफी महत्वपूर्ण था. कप्तान धोनी ने जोगिन्दर शर्मा को गेंद सौंपकर सबको हैरान कर दिया था. लेकिन धोनी का यह पैतरा काम आया और भारतीय टीम पाकिस्तान को हराने में सफल हुई.

वैसे इस जीत ने भारतीय क्रिकेट टीम का काफी आत्मविश्वास बढ़ाया था. दरअसल, उसी साल वेस्टइंडीज में वनडे वर्ल्ड कप भी खेला गया था. इस प्रतियोगिता में भारतीय टीम पहले दौर में ही बाहर हो गई थी. भारत को बांग्लादेश जैसी कमजोर टीम से भी हार का सामना करना पड़ा था. लेकिन सितंबर के महीने में हासिल की गई जीत ने उस हार के गम को भुला दिया.

Share Now

\