Lockdown 4.0: लगभग दो महीनें बाद खुला चंडीगढ़ गोल्फ क्लब, खिलाड़ियों ने शुरू की प्रैक्टिस
दो महीनें बाद खुला चंडीगढ़ गोल्फ क्लब (Photo Credits: ANI)

नई दिल्ली: देश में लॉकडाउन की वजह से खेल की सारी गतिविधियां भी लगभग दो महीनें से बंद थी, लेकिन मोदी सरकार ने लॉकडाउन के चौथे चरण में इसमें कुछ ढील दी है. सरकार द्वारा छुट दिए जानें के बाद एक बार फिर खिलाड़ी मैदान में प्रैक्टिस करने के लिए उतर रहे हैं. इसी कड़ी में यूटी प्रशासन की ओर से स्पोर्ट्स कांप्लेक्स और स्टेडियम को दी गई सभी गाइडलाइन्स के साथ ही दो महीने के बाद गोल्फ कोर्स (Golf Course) को फिर से खोल दिया गया है.

गोल्फ कोर्स के फिर से खुलने के बाद गोल्फर जीव मिल्खा सिंह (Jeev Milkha Singh) का कहना है, 'मुझे खुशी है कि गोल्फ कोर्स अब खुल गया है.' गोल्फ कोर्स खुलने के बाद एक समय में केवल चार लोग ही खेल सकते हैं. वहीं पहले की तरह अब कैडडीज की अनुमति नहीं है. इसके अलावा सभी खिलाड़ियों से गोल्फ कोर्स में प्रवेश करते ही सतर्क रहने के लिए कहा गया है.

यह भी पढ़ें- इंग्लैंड में बुधवार से खुल सकते हैं टेनिस कोर्ट और गोल्फ कोर्स

बता दें कि चंडीगढ़ गोल्फ क्लब सुबह 7.30 से शाम 6.30 बजे तक खुला रहेगा. इस दौरान गोल्फरों के आने के बाद पहले उन्हें सैनिटाइज किया जाएगा, उसके कुछ देर बाद उन्हें अंदर जानें के लिए अनुमति दिया जाएगा.