लोकसभा चुनाव 2019: खेल जगत से इन खिलाड़ियों ने सियासी मैदान में मारी बाजी और इनके हाथ लगी मायूसी
गौतम गंभीर (Photo Credits: PTI)

लोकसभा चुनाव 2019: लोकसभा चुनाव में मिली प्रचंड बहुमत से भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के खेमे में जबरदस्त खुशी का माहौल है. बता दें कि इस लोकसभा चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस ने मनोरंजन और खेल जगत से कई प्रत्याशियों को मैदान में उतारे थे. जिसमें गौतम गंभीर (Gautam Gambhir), राज्यवर्धन सिंह राठौड़ (Rajyavardhan Singh Rathore), कृष्णा पूनिया (Krishna Poonia), बॉक्सर विजेंदर सिंह (Vijender Singh) जैसे नाम शामिल है. इस चुनावी महासमर में किसी को जीत मिली तो किसी को हार, जो इस प्रकार है.

पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर:

भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने पूर्वी दिल्ली (East Delhi) सीट से बड़ी जीत दर्ज की है. गंभीर ने आप उम्मीदवार आतिशी और कांग्रेस नेता अरविंदर सिंह लवली पर भारी पड़ते हुए 3 लाख 90 हजार मतों के विशाल अंतर से जीत दर्ज की. बता दें कि गंभीर ने पहली बार लोकसभा का चुनाव लड़ा है.

यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत मिलने के बाद नरेंद्र मोदी 30 मई को लेंगे प्रधानमंत्री पद की शपथ

कृष्णा पूनिया और राज्यवर्धन सिंह राठौड़:

कांग्रेस ने डिस्कस थ्रो की खिलाड़ी कृष्णा पुनिया को जयपुर ग्रामीण सीट से केन्द्रीय मंत्री राज्यवर्धन के खिलाफ मैदान में उतारा. राज्यवर्धन ने दोबारा इस सीट पर करीब 1.26 लाख से ज्यादा वोटों के बड़े अंतर से लीड ले ली है. मोदी कैबिनेट के खेल मंत्री राज्यवर्धन वर्तमान में जयपुर ग्रामीण लोकसभा सीट से सांसद भी हैं.

विजेंदर सिंह:

कांग्रेस पार्टी ने दक्षिण दिल्ली लोकसभा सीट से बॉक्सर विजेंदर सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया था, लेकिन विजेंदर सिंह को बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी के सामने हार का सामना करना पड़ा. बता दें कि इस सीट पर भाजपा के रमेश बिधूड़ी ने 52 हजार मतों से जीत हासिल की. दूसरे क्रम पर आम आदमी पार्टी के राघव चड्ढा और तीसरे नंबर पर विजेंदर सिंह रहे.

यह भी पढ़ें- बिहार लोकसभा चुनाव परिणाम 2019: नहीं चला महागठबंधन का जातीय समीकरण, राष्ट्रवाद पर पड़े वोट

पूर्व क्रिकेटर कीर्ति आजाद:

1983 विश्व कप विजेता भारतीय टीम के सदस्य रहे कीर्ति आजाद पिछली बार दरभंगा सीट से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ संसद पहुंचे थे. लेकिन इस बार कीर्ति आजाद ने बीजेपी का साथ छोड़कर कांग्रेस के लिए धनबाद से मैदान में उतरे लेकिन आजाद को तकरीबन 81 हजार वोट से हार का सामना करना पड़ा. बता दें कि इस सीट से बीजेपी की पूनम प्रभाकर ने जीत हासिल की है.