भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इंग्लैंड के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज के आखिरी दो मैचों के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है. अहमदाबाद में खेले जाने वाले अंतिम दो टेस्ट के लिए भारतीय टीम में चार स्पिनर्स को जगह दी गई है. वहीं ऑलराउंडर अक्षर पटेल को आखिरी दो टेस्ट के लिए भी टीम इंडिया में जगह मिली है.
बता दे कि चार मैचों की इस सीरीज़ में पहले दो मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला गया, जिसमें पहला इंग्लैंड ने जीता और दूसरा टेस्ट भारत ने जीता था.
वहीं बात तीसरा टेस्ट मैच की करे तो तीसरा टेस्ट 24 फरवरी से 28 फरवरी तक होगा. ये टेस्ट मैच मोटेरा में डे-नाइट होगा. वहीं, आखिरी मैच 4 से 8 मार्च तक खेला जाएगा. यह भी पढ़ें-Ind vs Eng Test 2021: नासिर हुसैन के अपनी टीम को तीखे बोल, कहा- पिच का रोना रोने के बजाय करो ये
#TeamIndia for last Two Tests against England announced.@Paytm #INDvENG
— BCCI (@BCCI) February 17, 2021
इस बार भी कप्तान विराट कोहली ही टीम इंडिया के कप्तान होंगे. वहीं अजिंक्य रहाणे टीम के उप कप्तान रहेंगे. साथ ही टीम में उमेश यादव को भी शामिल किया गया है. हाल ही में खत्म हुई ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में वो चोटिल हुए थे. ज्ञात हो कि उमेश शार्दुल ठाकुर की जगह लेंगे.
आखिरी दो टेस्ट के लिए इस प्रकार है टीम इंडिया-
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, ऋषभ पंत (विकेटकीपर) ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), आर अश्विन, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, ईशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह, मो. सिराज.