बैडमिंटन: जापान की नोजोमी ओकुहारा को मात देते देते हुए पी.वी सिंधु पहुंची इंडोनेशिया ओपन के सेमीफाइनल में

भारत की शीर्ष महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पी.वी सिंधु ने अपना विजय अभियान जारी रखते हुए इंडोनेशिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया. पांचवीं सीड सिंधु ने शुक्रवार को खेले गए महिला एकल के क्वार्टर फाइनल मैच में वल्र्ड नंबर-2 और तीसरी सीड जापान की नोजोमी ओकुहारा को 21-14, 21-7 से मात दी.

पी.वी. सिंधु (Photo Credits: File Photo)

बैडमिंटन: भारत की शीर्ष महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पी.वी सिंधु ने अपना विजय अभियान जारी रखते हुए इंडोनेशिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया. पांचवीं सीड सिंधु ने शुक्रवार को खेले गए महिला एकल के क्वार्टर फाइनल मैच में वल्र्ड नंबर-2 और तीसरी सीड जापान की नोजोमी ओकुहारा को 21-14, 21-7 से मात दी.

सिंधु ने 44 मिनट में यह मुकाबला जीतकर ओकुहारा के खिलाफ अपना करियर रिकॉर्ड 8-7 का कर लिया है.

यह भी पढ़ें- बैडमिंटन: पी.वी सिंधु क्वार्टर फाइनल में, किदांबी श्रीकांत हुए बाहर

सेमीफाइनल में सिंधु का सामना अब दूसरी सीड चीन की चेन यू फेई से होगा. वर्ल्ड नंबर-3 फेई के खिलाफ सिंधु का 4-3 का रिकॉर्ड है.

Share Now

\