बैडमिंटन: उबर कप में कनाडा ने दी भारत को 4-1 से मात, सायना की भी हुई हार
(photo Credits : getty images)

बैंकॉक:  कनाडा ने उबर कप के ग्रुप-ए मुकाबले में रविवार को भारतीय टीम को 4-1 से करारी शिकस्त दी. भारत की ओर से केवल मेघना जाकमपूदी एवं पूर्विषा एस राम की जोड़ी ही अपना मैच जीत पाई. भारत और कनाडा के बीच मुकाबले की शुरुआत एकल वर्ग से हुई जहां राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाली सायना नेहवाल को मिशेल ली के खिलाफ 21-15, 16-21, 16-21 से हार का सामना करना पड़ा.

दूसरे एकल मुकाबले में भारत की वैष्णवी रेड्डी जाका को भी रेचल होंडरिच के खिलाफ हार झेलनी पड़ी. होंडरिच ने रेड्डी को सीधे गेमों में आसानी से 21-11, 21-13 से हराया.

इसके बाद, मेघना जाकमपूदी एवं पूर्विषा एस राम की जोड़ी ने युगल मुकाबले में जीत दर्ज करके भारत की वापसी कराई. भारतीय जोड़ी ने मिशेल टोंग एवं वू जोसेफाइन की जोड़ी को 21-19, 21-15 से शिकस्त दी.

भारत को हालांकि, अगले दोनों मुकाबलों में करारी शिकस्त झेलनी पड़ी. एकल मुकाबले में कनाडा की टैम ब्रिटनी ने श्री कुष्णा प्रिया को 21-11, 21-15 जबकि युगल मुकाबले में त्साई क्रिस्टीन एवं होंडरिच की जोड़ी ने प्राजक्ता सावंत एवं संयोगिता घोरपड़े को 21-15, 21-16 से मात दी.