IND vs AUS 4th Test Day 1, Lunch Break: ऑस्ट्रेलिया के लंच तक दो विकेट पर 75 रन, शमी और आश्विन को मिला एक-एक विकेट
रविचंद्रन अश्विन और मोहम्मद शमी ने एक-एक विकेट चटकाया जिससे ऑस्ट्रेलिया ने गुरुवार को यहां चौथे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन लंच तक दो विकेट पर 75 रन बनाए.
अहमदाबाद, नौ मार्च रविचंद्रन अश्विन और मोहम्मद शमी ने एक-एक विकेट चटकाया जिससे ऑस्ट्रेलिया ने गुरुवार को यहां चौथे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन लंच तक दो विकेट पर 75 रन बनाए. लंच के समय सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा (नाबाद 27) और कप्तान स्टीव स्मिथ (नाबाद 02) क्रीज पर डटे हुए थे. ख्वाजा और ट्रेविस हेड (32) ने पहले विकेट के लिए 61 रन जोड़कर मेहमान टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई. यह भी पढ़ें: प्रधानमंत्री मोदी, एंथनी अल्बानीज ने भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट मैच से पहले स्टेडियम का ‘लैप ऑप ऑनर’ लगाया
रविचंद्रन अश्विन और मोहम्मद शमी ने हालांकि हेड और मार्नस लाबुशेन (03) को जल्दी-जल्दी आउट करके भारत को वापसी दिलाने की कोशिश की. हेड पहले घंटे में अच्छी लय में दिखे लेकिन इसके बाद खराब शॉट खेलकर पवेलियन लौटे. अश्विन की गेंद के करीब पहुंचे बिना उन्होंने हवा में शॉट खेला लेकिन मिड ऑन पर रविंद्र जडेजा को आसान कैच दे बैठे.
इससे पहले हेड को सात रन के निजी स्कोर पर जीवनदान मिला था जब उमेश यादव की गेंद पर विकेटकीपर श्रीकर भारत ने उनका आसान कैच टपका दिया था. उमेश ने हालांकि काफी ढीली गेंद फेंकी जिसका फायदा उठाकर हेड ने अपने सात में से छह चौके उन पर जड़े.
लाबुशेन भी अतिरिक्त सतर्कता के साथ खेलने की कोशिश में शमी की नीची रहती गेंद को विकेटों पर खेल गए. भरत पहले सत्र को भुलाचाहेंगे जहां विकेट के दोना नों छोर पर वह असमान उछाल से परेशान रहे. उन्हें एक छोर पर नीची रह रही गेंद को पकड़ने में परेशानी हुई और उन्होंने बाई के आठ रन देने के अलावा एक आसान कैच भी टपकाया.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)