जकार्ता: भारत की स्टार महिला टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा और उनके पुरुष जोड़ीदार अचंता शरथ कमल यहां जारी 18वें एशियाई खेलों के 11वें दिन बुधवार को सेमीफाइनल में हार कर कांस्य पदक तक ही सीमित रह गए. मिश्रित युगल टेबल टेनिस के सेमीफाइनल में भारतीय जोड़ी को चीन के चुकिन वांग और सुन यिंगशा की जोड़ी ने 4-1 से मात देकर फाइनल में जगह बनाई.
चीन की जोड़ी ने पांच सेटों तक चले मुकाबले में 11-9, 11-5, 11-13, 11-4, 11-8 से जीत हासिल कर फाइनल में स्थान पक्का किया.
CONGRATULATIONS!!
Indian mixed doubles pair of #ManikaBatra- #SharathKamal win bronze medal 🥉 for India 🇮🇳 #AsianGames2018 #AsianGames pic.twitter.com/woodLkhzSS
— Doordarshan National (@DDNational) August 29, 2018
तो वहीं भारतीय पुरुष टीम ने पदक को पक्का करते हुए 18वें एशियाई खेलों में 11वें दिन बुधवार को कयाक-4 की 500 मीटर पुरुष स्पर्धा के फाइनल में प्रवेश कर लिया। सेल्वाराज एल्बर्ट, अरामबम चिन सिंह, लाइतोनजाम सिंह और बारोई पुरोहित की भारतीय टीम ने सेमीफाइनल-1 में दूसरा स्थान हासिल किया. सेमीफाइनल में भारतीय टीम ने इस स्पर्धा को पूरा करने के लिए 1 मिनट और 33.587 सेकेंड का समय लिया। इस स्पर्धा का फाइनल गुरुवार को होगा.
इससे पहले, भारतीय टीम ने हीट-1 में पांचवां स्थान हासिल किया। इस स्पर्धा के हीट-1 में भारतीय टीम ने एक मिनट और 37.549 सेकेंड का समय लिया था.