जकार्ता. भारत की पिंकी बालहारा ने यहां जारी 18वें एशियाई खेलों के 10वें दिन मंगलवार को कुराश की महिलाओं की 52 किलोग्राम भारवर्ग स्पर्धा के फाइनल में प्रवेश कर पदक पक्का कर लिया है. इसी भारवर्ग में हालांकि मालाप्रभा याल्प्पा जाधव सेमीफाइनल में हार गईं. पिंकी ने अंतिम चार के मुकाबले में उज्बेकिस्तान की अबदुमनाजिडोवा ओयुसुलव को 3-0 से मात देकर फाइनल का टिकट कटाया.इससे पहले उन्होंने क्वार्टर फाइनल में इंडोनेशिया कुसुमवारदानी टेरी सुसांती को 3-0 से शिकस्त दे सेमीफाइनल में जगह पक्की की थी.
मालाप्रभा को सेमीफाइनल में हार मिली. उज्बेकिस्तान की गुलनोर सुल्यामानोव ने मालाप्रभा को 10-0 से शिकस्त से उनको फाइनल में जाने से रोक दिया. वही दूसरी तरफ 200 मीटर सेमीफाइनल की हीट 2 से हिमा दास डिस्क्वालिफाई हो गई हैं. उन्होंने बाकी खिलाड़ियों से पहले दौड़ लगानी शुरू कर दी थी.
India's Pincky Balhara and Malaprabha Yallappa Jadhav win silver and bronze medals respectively in 52 kg Kurash. #AsianGames2018 pic.twitter.com/4B5PcReVZ8
— ANI (@ANI) August 28, 2018
मालाप्रभा ने क्वार्टर फाइनल में वियतनाम की वान नगोक तु को 5-0 से मात देकर अंतिम-4 में जगह बनाई थी.
बता दें कि भारत के मनजीत सिंह ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए यहां जारी 18वें एशियाई खेलों के 10वें दिन पुरुषों की 800 मीटर स्पर्धा में स्वर्ण पदक अपने नाम किया है. वहीं, भारत के ही जिनसन जॉनसन ने इस स्पर्धा में रजत पदक पर कब्जा जमाया है. यह भारत का दिन का पहला और कुल नौवां स्वर्ण पदक है. मनजीत ने 1 मिनट 46.15 सेकेंड का समय निकाला तो वहीं जॉनसन एक मिनट 46.35 सेकेंड का समय निकाला.
(एजेंसी इनपुट के साथ)