जकार्ता: एशियाई खेलों के 18वें संस्करण में यहां नौवें दिन भारतीय खिलाड़ियों के रजत पदक जीतने का सिलसिला जारी है और इसमें नया नाम शामिल हुआ है नीना वरकिल का जो महिलाओं की लंबी कूद स्पर्धा में दूसरे पायदान पर रहीं. नीना ने सोमवार को हुए फाइनल में 6.51 मीटर के साथ रजत पदक अपने नाम किया.
फाइनल में नीना ने दमदार शुरुआत की और पहले प्रयास में 6.41 मीटर की कूद लगाई। दूसरे और तीसरे प्रयास में उन्होंने 6.40 और 6.50 मीटर की दूरी तय की जबकि पांचवें प्रयास में उन्होंने 6.51 मीटर की कूद लगाई.
A commendable effort by our 28yr-old long jumper #TOPSAthlete #NeenaVarakil!
Grabbing a SILVER medal in women’s long jump event with a mark of 6.51m at the #AsianGames2018,she has certainly made us proud.🥈
Many congratulations! #IndiaAtAsianGames #Athletics #KheloIndia🇮🇳 pic.twitter.com/TrYDTdgkOw
— SAIMedia (@Media_SAI) August 27, 2018
अगले दो प्रयासों में वह 6.46 और 6.50 मीटर की ही दूरी तय कर पाईं. वियतनाम की थाओ थू थी बुई ने 6.55 मीटर की कूद लगाते हुए स्वर्ण जबकि चीन की शिओलिंग शू ने 6.50 मीटर की कूद लगाते हुए कांस्य पदक अपने नाम किया.