एशियाई खेल: स्क्वॉश में भारतीय महिलाओं ने 3-0 से मात देकर चीनी टीम को भेजा पवेलियन, मेडल पक्का
भारतीय महिला स्क्वॉश टीम ने 18वें एशियाई खेलों में 11वें दिन बुधवार को ग्रुप स्तर में खेले गए मैच में जीत हासिल की. भारतीय टीम ने पूल-बी में खेले गए मैच में चीन को एकतरफा मुकाबले में 3-0 से हरा दिया.
जकार्ता: भारतीय महिला स्क्वॉश टीम ने 18वें एशियाई खेलों में 11वें दिन बुधवार को ग्रुप स्तर में खेले गए मैच में जीत हासिल की. भारतीय टीम ने पूल-बी में खेले गए मैच में चीन को एकतरफा मुकाबले में 3-0 से हरा दिया.
ग्रुप स्तर पर भारतीय टीम का अगला और आखिरी मुकाबला गुरुवार को हांगकांग से होगा. इससे पहले भारत की दो महिला खिलाड़ी और एक पुरुष खिलाड़ी ने सेमीफाइनल में प्रवेश के साथ ही कम से कम तीन कांस्य पदक पक्के कर लिए.
भारत की महिला स्क्वॉश टीम में जोशना चिनप्पा, दीपिका पल्लिकल कार्तिक, सुनैना कुरुविल्ला और तन्वी खन्ना शामिल हैं.
मुक्केबाजी स्पर्धा के सेमीफाइनल मे विकास
भारतीय मुक्केबाज विकास कृष्ण ने एशियाई खेलों में पुरुषों की 75 किलोग्राम मिडलवेट स्पर्धा के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है. इस जीत के साथ विकास ने इस स्पर्धा में अपने लिए एक पदक पक्का कर लिया है. सेमीफाइनल में उनका सामना कजाकिस्तान के अबिलखान अमानकुल से होगा.
विकास ने क्वार्टर फाइनल में हुए संघर्षपूर्ण मुकाबले में चीन के मुक्केबाज तांगलातिहान तोहेता को 3-2 से हराया. आठ साल से अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मुक्केबाजी कर रहे विकास ने इंचियोन में हुए एशियाई खेलों में इसी स्पर्धा में कांस्य पदक जीता था.
चीन के अनुभवहीन मुक्केबाज के खिलाफ पहले राउंड में विकास को अपना बचाव करते देखा जा रहा था और वह संभलकर अपने प्रतिद्वंद्वी पर वार कर रहे थे.
गोल्ड कोस्ट में हुए राष्ट्रमंडल खेलों के स्वर्ण पदक विजेता विकास जैब और हुक पंचों का इस्तेमाल कर रहे थे. उन्हें चीन के मुक्केबाज से बराबरी की टक्कर मिल रही थी. हालांकि, उन्होंने अपने अनुभव का इस्तेमाल करते हुए अंत में जीत हासिल की.