जकार्ता: भारत की नौकायन खिलाडियों ने जबरदस्त खेल दिखाते हुए 18वें एशियाई खेलों में शुक्रवार को दो मेडल जीत लिए है. आज नौकायन में वर्षा गौतम और स्वेता सेरवेगर ने 49er FX महिला कैटेगिरी में सिल्वर मेडल जीत लिया है. इसके साथ ही नौकायन में एक और ब्रॉन्ज मिल गया है. वरुण ठक्कर और गणपति चेनगप्पा की टीम तीसरे नंबर पर रही. वहीं, महिलाओं की ओपन लासेर 4.7 स्पर्धा में भारत की हर्षिता तोमर ने ब्रॉन्ज मेडल जीता.
इसके साथ ही इन खेलों में भारत के पदकों की संख्या बढ़कर 63 हो गई है. भारत के खाते में फिलहाल 13 गोल्ड, 22 सिल्वर और 28 ब्रॉन्ज मेडल हो गए हैं.
Congratulations to #Sailing #TeamIndia #VarshaGautham and #SwetaShervegar on winning a silver🥈in the 49er FX Women event while #HarshitaTomar on winning a bronze 🥉 in the Open Laser 4.7 at #AsianGames .#IndiaAtAsianGames 🇮🇳#AsianGames2018 pic.twitter.com/DgqnqMX16V
— Dept of Sports MYAS (@IndiaSports) August 31, 2018
हर्षिता ने इस स्पर्धा में कुल 62 अंक और 50 नेट अंक हासिल कर तीसरा स्थान प्राप्त किया. भारत की हर्षिता को पछाड़ते हुए मलेशिया को मोहम्मद फौजी कमान शाह ने स्वर्ण पदक पर और चीन के जियानशियोंग वांग ने रजत पदक पर कब्जा जमाया.
श्वेता शेरवेगर और वर्षा गौतम की जोड़ी ने महिलाओं की 49-ईआर एफएक्स स्पर्धा में भारत के लिए रजत पदक जीता है। इस स्पर्धा में श्वेता और वर्षा को दूसरा स्थान हासिल हुआ. इस जीत के बाद इन्होंने कहा कि अब अगला लक्ष्य टोक्यो ओलम्पिक में पदक जीतना है. सिंगापुर की लो रुइ और लिम मिन की टीम ने पहले स्थान पर रहते हुए स्वर्ण पदक जीता है.
थाईलैंड की कलहान कामोनचानोक और वाईवाई निचपा की टीम को कांस्य पदक हासिल हुआ है.