एशियाई खेल 2018: स्क्वॉश में  भारत ने जीता सिल्वर पदक
एशियन गेम्स फाइल फोटो (File Photo: ANI)

जकार्ता:  भारतीय महिला स्क्वॉश टीम को यहां जारी 18वें एशियाई खेलों के 14वें दिन टीम स्पर्धा में रजत पदक से संतोष करना पड़ा. हांगकांग ने शनिवार को हुए फाइनल मुकाबले में भारत को 2-0 से शिकस्त दी.फाइनल में हांगकांग की विंग अयू, हो चान, जी हो और का ली की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया.

जोशना चिनप्पा, दीपिका पल्लिकल कार्तिक, सुनैना कुरुविल्ला और तन्वी खन्ना की टीम को फाइनल में हांगकांग ने लगातार दो मैच में शिकस्त देते हुए स्वर्ण पदक पर कब्जा किया.

भारतीय टीम ने सेमीफाइनल में मलेशिया को 2-1 से शिकस्त दी थी.