एशियाई खेल (तीरंदाजी): भारतीय पुरुष टीम ने जीता सिल्वर मेडल

बता दें कि रजत चौहान, अमन सैनी और अभिषेक वर्मा को सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा. भारतीय टीम को रिपब्लिक ऑफ कोरिया ने हराया

भारतीय तिरंगा (Photo Credits: Facebook)

जाकार्ता में जारी 18वें एशियाई खेलों में भारतीय पुरुष टीम मंगलवार को पुरुषों की कंपाउंड टीम स्पर्धा के फाइनल मुकाबले में हार गई. बता दें कि रजत चौहान, अमन सैनी और अभिषेक वर्मा को सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा. भारतीय टीम को रिपब्लिक ऑफ कोरिया ने हराया. रिपब्लिक ऑफ कोरिया को इस इवेंट में स्वर्ण पदक मिला. बेहद रोमांचक हुए इस मैच का नतीजा शूटआउट से निकला. वैसे भारतीय टीम ने फाइनल मुकाबले में बेहद शानदार प्रदर्शन किया.

इससे पहले सेमी-फाइनल भारतीय टीम ने चीनी ताइपे को 230-227 से मात दी थी. पहले सेट में भारत ने प्रतिद्वंद्वी टीम को 57-57 से स्कोर बराबर कर अच्छी टक्कर दी. इसके बाद, भारतीय तीरंदाजों ने किसी बाकी बचे दो सेटों को 57-56, 58-55 से जीतकर इस सेमीफाइनल में अपनी जीत पक्की कर ली थी.

चीनी ताइपे ने आखिरी सेट में 59-58 से जीत हासिल की लेकिन कुल स्कोर में वह तीन अंकों से पिछड़ गया और भारत ने फाइनल में प्रवेश कर अपना एक पदक पक्का कर लिया था.

Share Now

\