जकार्ता: भारत की पुरुष टेबल टेनिस टीम को यहां 18वें एशियाई खेलों में 10वें दिन मंगलवार को टीम स्पर्धा का कांस्य पदक हासिल हुआ. भारतीय पुरुष टीम को सेमीफाइनल मुकाबले में दक्षिण कोरिया की टीम ने 3-0 से मात दी. ऐसे में भारत को कांस्य से संतोष करना पड़ा.
पहले मैच में साथियान गनाशेखरन को दक्षिण कोरिया के खिलाड़ी सांग्सु ली ने 11-9, 9-11, 3-11, 3-11 से मात देकर अपनी टीम का खाता खोला. दूसरे मैच में भी भारत को हार का सामना करना पड़ा. अचंता शरथ कमल को सिक योंग जियोंग ने 9-11, 9-11, 11-6, 11-7, 8-11 से हरा दिया.
India men's table tennis team win bronze at #AsianGames2018 pic.twitter.com/sh0zbmFhY3
— ANI (@ANI) August 28, 2018
भारत तीसरे मैच में मिली हार के कारण फाइनल में कदम रखने से चूक गया. तीसरे मैच में दक्षिण कोरिया के वुजिन जांग ने एंथोनी अमलराज को 11-5, 11-7, 4-11, 11-7 से मात दी.