एशियाई खेल 2018: स्क्वैश में सौरभ और हरिंदर ने भारत को दिलाया ब्रॉन्ज मेडल
सौरव को पहले मैच में ली हू यिन से 7-11, 9-11, 11-3 से मात खानी पड़ी. वहीं दूसरे मैच में हरिंदर भी अपना मैच गंवा बैठे. भारत ने पूल-बी में लगातार तीन मैच जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया था.
जकार्ता. यहां जारी 18वें एशियाई खेलों के 13वें दिन शुक्रवार को भारतीय पुरुष स्क्वॉश टीम को कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा. भारत को सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा. हांगकांग ने सेमीफाइनल में भारत को 2-0 से शिकस्त दी.सौरव घोषाल, हरिंदर पाल सिंह संधू, रमित टंडन, महेश मानगांवकर की भारतीय टीम फाइनल में जाने से चूक गई.
सौरव को पहले मैच में ली हू यिन से 7-11, 9-11, 11-3 से मात खानी पड़ी. वहीं दूसरे मैच में हरिंदर भी अपना मैच गंवा बैठे. भारत ने पूल-बी में लगातार तीन मैच जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया था. यह भी पढ़े-एशियाई खेल 2018: बॉक्सर अमित पंघल की सेमीफाइनल में जीत, फाइनल में गोल्ड के लिए भिड़ेंगे
बता दें कि इस बार भारत अब तक 63 पदक जीत चुका है जिनमें 13 स्वर्ण, 22 रजत और 28 कांस्य पदक शामिल हैं. स्क्वॉश में ये भारत का चौथा पदक है. इससे पहले भी भारत स्क्वॉश में 3 कांस्य पदक जीत चुका है.