एशियाई खेल 2018: सिल्वर मेडल जीत के बाद बोली दुती चंद, कहा- मेरा मेडल भारत को समर्पित

यह एशियन गेम्स 2018 (Asian Games 2018) में दुती का दूसरा सिल्वर मेडल है. दुती ने 23.20 सेकंड में 200 मीटर की दौड़ पूरी की.

दुती चंद (Photo Credit-IANS/ANI)

जकार्ता: इंडोनेशिया में भारतीय महिला धावक दुती चंद ने 18वें एशियाई खेलों (Asian Games 2018) के ग्यारहवें दिन महिलाओं की 200मी फर्राटा दौड़ स्पर्धा में दूसरा स्थान हासिल किया. यह एशियन गेम्स 2018 (Asian Games 2018) में दुती का दूसरा सिल्वर मेडल है. जीत के बाद दुती ने कहा कि मेरा मेडल देश को समर्पित है. साथ ही आनेवाले समय में मैं गोल्ड जीतने कि कोशिश करूंगी. दुती ने 23.20 सेकंड में 200 मीटर की दौड़ पूरी की. पहले स्थान पर बहरीन की इडिडियॉन्ग ओडियॉन्ग ने 22.96 सेकंड के साथ गोल्ड मेडल पर कब्जा किया. चीन की योंग ली वी ने 23.27 सेकंड के साथ ब्रॉन्ज मेडल जीता.

बताना चाहते है कि दुती चंद (Dutee Chand)ने ये दूरी 23.20 सेकेंड में पूरी की. वह बहरीन की खिलाड़ी से पीछे रहीं. बहरीन की एडांग ओडियांग ने 22.96 सेकेंड में दौड़ पूरी कर स्वर्ण पदक पर कब्जा किया.वहीं तीसरे स्थान पर चीन की वी योंगली रहीं. योंगली ने 23.27 सेकेंड में दौड़ पूरी कर कांस्य पदक जीता. यह भी पढ़े-एशियाई खेल 2018: नीरज चोपड़ा ने अपना गोल्ड मेडल पूर्व पीएम वाजपेयी को किया समर्पित

गौरतलब है कि मंगलवार को 200 मीटर दौड़ के सेमीफाइनल मुकाबले में दुती (Dutee Chand) ने 23 सेकेंड का समय निकालते हुए फाइनल में प्रवेश किया था. वहीं दूसरे सेमीफाइनल में भारत की हिमा दास (Hima Das) को गलत शुरुआत करने की वजह से डिस्क्वालीफाई कर दिया गया था. ऐसे में इस मुकाबले में वो भारत की एकलौती उम्मीद थीं. यह भी पढ़े-एशियाई खेल: दुती चंद ने भारत को दिलाया सिल्वर मेडल, 200 मी में जीता पदक

यह दुती चंद  का मौजूदा एशियाई खेलों (Asian Games 2018) में दूसरा रजत पदक है. इससे पहले उन्होंने महिलाओं की 100 मीटर स्पर्धा में सिल्वर मेडल जीता था. उन्होंने 100 मीटर की दूरी 11.32 सेकेंड में पूरी की थी.

दुती के इस पदक के साथ भारत के एशियाई खेलों (Asian Games 2018) में एथलेटिक्स में पदकों की संख्या 12 हो गई है. जिसमें 3 गोल्ड और 9 रजत पदक शामिल हैं. इसके साथ ही भारत एशियाई खेलों (Asian Games 2018) में कुल 52 पदक अपने नाम कर चुका है जिसमें 9 गोल्ड, 20 सिल्वर और 23 कांस्य पदक हैं.

Share Now

\