एशियाई खेल 2018: सायना नेहवाल ने फितरानी को मात देकर क्वार्टर फाइनल में बनाई जगह
सायना नेहवाल (Photo credits: Facebook)

जकार्ता: लंदन ओलम्पिक की कांस्य पदक विजेता भारत की अग्रणी बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल ने यहां जारी 18वें एशियाई खेलों के सातवें दिन शनिवार को महिला एकल वर्ग के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है. सायना ने प्री क्वार्टर फाइनल में मेजबान देश इंडोनेशिया की फितरानी को आसान मुकाबले में 21-6, 21-14 से मात दी.

सायना को यह मैच जीतने में 31 मिनट का समय लगा, इस दौरान वह अपनी विपक्षी पर पूरी तरह से हावी रहीं. फितरानी के पास सायना के बेहतरीन स्मैश का कोई जबाव नहीं था. फितरानी को इस मैच में अपनी गलतियों का भी खामियाजा भुगतना पड़ा.

लंबी कूद: फाइनल में पहुंचे चेतन

भारत के चेतन बालासुब्रमण्या ने यहां जारी 18वें एशियाई खेलों के सातवें दिन शनिवार को पुरुषों की लंबी कूद स्पर्धा के फाइनल में जगह बना ली है. चेतन ने 2.15 मीटर की दूरी मापते हुए फाइनल के लिए क्वालीफाई किया.

वह ग्रुप-बी में पांचवें स्थान पर रहे. उनके ग्रुप से पहले स्थान पर जापान का ताकाशी इटो, मलेशिया के नोराज सिंह रंधावा, चीन के यु वांग, इडीन माजिद और कतर के महामत हमदी ने भी 2.15 मीटर का स्कोर कर फाइनल में प्रवेश किया. दो ग्रुप से कुल 12 खिलाड़ियों ने फाइनल के लिए क्वालीफाई किया है.