Asian Boxing Championship: शिवा थापा ने ऐतिहासिक रजत पदक जीता, भारत ने एशियाई मुक्केबाजी में जीते 12 पदक
मुक्केबाज शिवा थापा ( Photo Credit: Instgram)

स्टार भारतीय मुक्केबाज शिवा थापा ने शनिवार को ऐतिहासिक रजत पदक जीतकर जॉर्डन की राजधानी अम्मान में आयोजित एशियाई एलीट बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भारत के शानदार अभियान का समापन किया. भारतीय मुक्केबाजों ने इस महाद्वीपीय आयोजन में कुल 12 पदक जीते. यह भी पढ़ें: पाक पीएम के ट्वीट पर इरफान पठान ने पलटवार कर लताड़ा, कहा-आपका खुद के मुल्क को बेहतर करने पर ध्यान नहीं

यह थापा का इस प्रतिष्ठित चैंपियनशिप में कुल मिलाकर तीसरा रजत और छठा पदक था. ये सारे पदक उन्हें चैंपियनशिप के इतिहास में सबसे सफल पुरुष मुक्केबाज बनाते हैं. उनके पिछले दो रजत पदक 2017 और 2021 में आए थे। उन्होंने 2013 संस्करण में भी खिताब जीता था और 2015 और 2019 में कांस्य पदक हासिल किया था.

पुरुषों के 63.5 किग्रा फाइनल में उज्बेकिस्तान के अब्दुल्लाव रुस्लान के खिलाफ थापा ने सतर्क शुरूआत की और मुकाबला आगे बढ़ने के साथ आत्मविश्वास में आते दिखे. हालांकि, एशियाई चैंपियनशिप में दूसरे स्वर्ण के लिए उनकी तलाश एक दुर्भाग्यपूर्ण चोट के कारण रुक गई, जो उन्हें बाउट के दूसरे राउंड में दाहिने घुटने में लगी. गुवाहाटी में जन्मे इस मुक्केबाज के खेल को आगे जारी नहीं रख पाने की स्थिति में उनके उज्बेक प्रतिद्वंद्वी को आरएससी के फैसले के साथ रेफरी द्वारा विजेता घोषित किया गया.

अंतिम दिन एक अन्य रजत पदक के साथ, भारत ने प्रतियोगिता में कुल 12 पदक जीते। इसमें जिसमें चार स्वर्ण, दो रजत और छह कांस्य शामिल हैं। 12 पदकों में से, महिला मुक्केबाजों ने सात का योगदान दिया. भारत ने महिला वर्ग में नंबर-1 स्थान पर रहते हुए समापन किया. उसके बाद कजाकिस्तान ने तीन स्वर्ण पदक के साथ दूसरा स्थान हासिल किया. चैंपियनशिप के 2022 संस्करण में 27 देशों के 257 शीर्ष मुक्केबाजों की उपस्थिति में जबरदस्त प्रतिस्पर्धा देखी गई.

टोक्यो ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता लवलीना बोरगोहेन (75 किग्रा) ने अल्फिया पठान (प्लस 81 किग्रा), स्वीटी बूरा (81 किग्रा) और परवीन हुड्डा (63 किग्रा) के साथ स्वर्ण पदक जीता. मीनाक्षी (52 किग्रा) ने रजत जबकि अंकुशिता बोरो (66 किग्रा) और प्रीति दहिया (57 किग्रा) ने कांस्य पदक जीते.

दूसरी ओर, नरेंदर (प्लस 92 किग्रा), सुमित (75 किग्रा), मोहम्मद हुसामुद्दीन (57 किग्रा) और गोविंद कुमार साहनी (48 किग्रा) पुरुष वर्ग में कांस्य पदक जीतने में सफल रहे.