अंबाती रायडू ने अंतराष्ट्रीय क्रिकेट को कहा अलविदा, वर्ल्ड कप टीम में सेलेक्ट नहीं होने से थे नाराज

आपको बता दें कि जब वर्ल्ड कप टीम का चयन किया गया था, तब सेलेक्टर्स ने विजय शंकर को 3-डी प्लेयर बताया था. इसके बाद रायडू ने इस पर तंज कसते हुए कहा था कि, "वर्ल्ड कप देखने के लिए मैंने 3डी ग्लासेज आर्डर कर लिये हैं.'

अंबाती रायडू (Photo Credit: Getty Images)

भारतीय टीम के खिलाड़ी अंबाती रायडू के अन्तराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की खबर आ रही है. हालांकि, अब तक कोई औपचारिक पुष्टि नहीं हुई हैं. बताया जा रहा है कि रायडू वर्ल्ड कप की टीम में सेलेक्ट नहीं होने से निराश थे. बता दें कि ICC Cricket World Cup 2019 के लिए जब टीम का सिलेक्शन हुआ तो उसमे उनका नाम नहीं था. वर्ल्ड कप के दौरान भारतीय टीम के दो बल्लेबाज चोटिल हुए मगर उन्हें जगह नहीं मिली. चोटिल शिखर धवन की जगह पंत और विजय शंकर की जगह मयंक अग्रवाल को रिप्लेसमेंट के तौर पर इंग्लैंड बुलाया गया.

रायडू मिडिल आर्डर बल्लेबाज थे. वह आईपीएल में पिछले सीजन में चेन्नई की टीम से खेले थे. उन्होंने आखिरी अंतराष्ट्रीय वनडे 8 मार्च 2019 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था. रायुडू ने भारत के लिये 55 वनडे खेलते हुए 47.05 के औसत से 1694 रन बनाये हैं. यह खिलाड़ी कभी टेस्ट टीम में जगह नहीं बना सका और विश्व कप से पहले वह सुर्खियों में बना हुआ था. उन्हें उम्मीद थी की वर्ल्ड कप की टीम में उनका सिलेक्शन हो जायेगा.

आपको बता दें कि जब वर्ल्ड कप टीम का चयन किया गया था, तब सेलेक्टर्स ने विजय शंकर को 3-डी प्लेयर बताया था. इसके बाद रायडू ने इस पर तंज कसते हुए कहा था कि, "वर्ल्ड कप देखने के लिए मैंने 3डी ग्लासेज आर्डर कर लिये हैं.'

Share Now

\