2023 Men’s FIH Hockey World Cup IND vs WAL Live Streaming: टीम इंडिया और वेल्स के बीच कल खेला जाएगा हाईवोल्टेज मुकाबला, जानें कब, कहां और कैसे देखें मैच

कल यानी 19 जनवरी को वेल्स के खिलाफ टीम इंडिया टूर्नामेंट का अपना तीसरा मैच खेलने उतरेगी. इससे पहले भारतीय टीम ने अपने पहले मैच में स्पेन को हराया, जबकि इंग्लैंड के खिलाफ मैच बराबरी पर छूटा था. कल का मैच टीम इंडिया के के लिए करो या मरो का मुकाबला हैं.

हॉकी टीम इंडिया (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: हॉकी वर्ल्ड कप (Hockey World Cup 2023) में टीम इंडिया (Team India) अपना तीसरा मुकाबला कल यानी 19 जनवरी को वेल्स (Wales) के खिलाफ खेलेगी. टीम इंडिया और वेल्स के बीच यह मैच शाम सात बजे से खेला जाएगा. इससे पहले टीम इंडिया स्पेन (Spain) और इंग्लैंड (England) के खिलाफ अपने मुकाबले खेल चुकी है. टीम इंडिया ने स्पेन को 2-0 से हराया था, जबकि इंग्लैंड के खिलाफ मैच ड्रॉ रहा था. अब टीम इंडिया अपने पूल का तीसरा और आखिरी मैच वेल्स के खिलाफ खेलेगी. भारतीय टीम क्रॉस ओवर मुकाबले के लिए पहले ही क्वालिफाई कर चुकी है, ऐसे में उसके लिए वेल्स के खिलाफ मुकाबला ग्रुप स्टेज में टॉप पर रहते हुए सीधे क्वार्टरफाइनल में अपनी जगह बनाने के लिहाज से बेहद अहम माना जा रहा है.

टीम इंडिया को अगर सीधे क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह बनानी है तो उसे वेल्स पर बड़ी जीत दर्ज करना होगा. अगर जीत छोटी रहती है तो फिर उसे इंग्लैंड और स्पेन के बीच मैच के ड्रॉ होने की उम्मीद करनी होगी. अगर टीम इंडिया वेल्स से हार जाती है तो फिर वह टॉप पर नहीं पहुंच पाएगी और उसे क्रॉस ओवर मैच के तहत क्वार्टर फाइनल का सफर तय करना होगा. IND vs NZ 1st ODI: न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में शुभमन गिल रच सकते हैं इतिहास, निशाने पर होगा विराट कोहली और शिखर धवन का ये खास रिकॉर्ड

वहीं, पूल-डी में इंग्लैंड 4 अंक के साथ पॉइंट्स टेबल में टॉप पर है. जबकि टीम इंडिया भी 4 अंक के साथ है लेकिन गोल डिफरेंस कम होने की वजह से वह दूसरे नंबर पर है. अब इस पूल में आखिरी दो मैच बाकी हैं. बहरहाल, भारत और वेल्स के बीच होने वाला मैच काफी अहम माना जा रहा है.

कब, कहां और कैसे उठाए मैच का लुफ्त

भारत में पुरुष हॉकी वर्ल्ड कप 2023 के सभी मैचों का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स फर्स्ट, स्टार स्पोर्ट्स सेलेक्ट 2 और स्टार स्पोर्ट्स सेलेक्ट 2 एचडी टीवी चैनलों पर किया जाएगा. यूज़र्स को अपने संबंधित डीटीएच सर्विस प्रोवाइडर्स के साथ चैनलों की मेंबरशीप लेनी होगी. वहीं, इस वर्ल्ड कप का लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी+हॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर निःशुल्क उपलब्ध होगी.

टीम इंडिया और वेल्स हेड टू हेड रिकॉर्ड

टीम इंडिया और वेल्स के बीच अब तक कुल 5 मुकाबले खेले गए हैं. इनमें टीम इंडिया ने सभी मुकाबले जीते हैं, जबकि वेल्स एक भी मुकाबला नहीं जीता हैं. टीम इंडिया का पड़ला भारी नजर आ रहा हैं.

                                                                                             Pool D
Pos Team Pld W D L GF GA GD Pts
1  England 2 1 1 0 5 0 5 4
2  India (H) 2 1 1 0 2 0 2 4
3  Spain 2 1 0 1 5 3 2 3
4  Wales 2 0 0 2 1 10 −9 0

हॉकी वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया

हरमनप्रीत सिंह (कप्तान), पीआर श्रीजेश (गोलकीपर), अरमनप्रीत सिंह, सुरेंद्र कुमार, वरुण कुमार, अमित रोहिदास, नीलम संजीप जेस, मनप्रीत सिंह, हार्दिक सिंह, नीलकांत शार, शमशेर सिंह, विवेक सागर प्रसाद, कृष्णा पाठक (गोलकीपर), आकाशदीप सिंह, अभिषेक, सुखजीत सिंह, मनदीप सिंह और ललित कुमार उपाध्याय.

Share Now

Tags

2023 Men's FIH Hockey World Cup 2023 पुरुषों का एफएचआई हॉकी विश्व कप Anurag Thakur Barabati Stadium Bhubaneswar Birsa Munda Hockey Stadium Complex Chief Minister England Federation of International Hockey FIH Hockey Men’s World Cup 2023 FIH Hockey World Cup FIH International Hockey Federation FIH World Cup 2023 Harmanpreet Singh Hockey India Hockey World Cup 2023 IND vs WAL India vs Wales Indian Men's Hockey Team Men's Hockey World Cup 2023 NAVEEN PATNAIK Odisha Rourkela Spain Sports minister Team India vs Spain Tusharkanti Behera Union Sports Minister Wales World Cup Village अनुराग ठाकुर इंग्लैंड एफआईएच अंतर्राष्ट्रीय हॉकी महासंघ एफआईएच विश्व कप 2023 एफआईएच हॉकी विश्व कप एफएचआई मेन्स हॉकी वर्ल्ड कप ओडिशा केंद्रीय खेल मंत्री खेल मंत्री टीम इंडिया बनाम स्पेन तुषारकांति बेहेरा नवीन पटनायक पुरुषों का हॉकी विश्व कप 2023 फेडरेशन ऑफ इंटरनेशनल हॉकी बाराबती स्टेडियम बिरसा मुंडा हॉकी स्टेडियम परिसर भारतीय पुरुष हॉकी टीम मुख्यमंत्री राउरकेला विश्व कप विलेज वेल्स स्पेन हरमनप्रीत सिंह हॉकी इंडिया हॉकी विश्व कप 2023

संबंधित खबरें

NZ vs ENG 3rd Test 2024 Day 4 Live Streaming: आखिरी टेस्ट में इंग्लैंड के सामने पहाड़ जैसा टारगेट, न्यूजीलैंड जीत से 8 विकेट दूर, यहां जानें कब, कहां और कैसे देखें चौथे दिन का लाइव प्रसारण

SA W vs ENG W Only Test 2024 Day 2 Scorecard, Stumps: दूसरे दिन का खेल ख़त्म! इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 1 विकेट के नुकसान पर बनाए 31 रन, दक्षिण अफ्रीका की महिला 145 रनों से पीछें, यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड

Bees Attack On Congress Workers: प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पर मधुमक्खियों ने किया हमला, देखें भुवनेश्वर का वीडियो

NZ vs ENG 3rd Test 2024 Day 4 Preview: निर्णायक होगा न्यूजीलैंड बनाम इंग्लैंड आखिरी टेस्ट का चौथा दिन, यहां जानें मौसम का हाल, पिच रिपोर्ट, मिनी बैटल और स्ट्रीमिंग समेत सारे डिटेल्स

\