Paris Olympics 2024: 8 खेल, जिसमें भारत ने जीते हैं ओलंपिक इतिहास में अब तक 41 मेडल

भारत ने पेरिस ओलंपिक में एक सिल्वर और पांच ब्रॉन्ज समेत छह पदक हासिल किए हैं. भारत ने ओलंपिक में कुल 41 पदक जीते हैं.

Paris Olympics 2024 Medal Tally (Photo credit: Latestly)

Paris Olympics 2024:  भारत ने पेरिस ओलंपिक में एक सिल्वर और पांच ब्रॉन्ज समेत छह पदक हासिल किए हैं. भारत ने ओलंपिक में कुल 41 पदक जीते हैं. इनमें से 10 गोल्ड, 10 सिल्वर और 21 ब्रॉन्ज शामिल हैं. भारत को ओलंपिक खेलों में यह 41 मेडल कुल आठ खेलों में हासिल हुए हैं। हर खेल और उसमें जीते गए मेडल की डिटेल निम्नलिखित है. हॉकी: हॉकी में भारत का प्रदर्शन सबसे शानदार रहा है. भारत ने हॉकी में कुल 13 पदक जीते हैं, जिनमें से 8 गोल्ड, 1 सिल्वर और 4 कांस्य पदक शामिल है. हॉकी में भारत ने सबसे ज्यादा गोल्ड मेडल जीते है.

कुश्ती: कुश्ती में भी भारत ने अच्छा प्रदर्शन किया है. भारत ने कुश्ती में कुल 8 पदक जीते हैं. इनमें से 2 सिल्वर और 6 कांस्य पदक हैं. यानी कुल पदकों के मामले में हॉकी के बाद कुश्ती का स्थान है. कुश्ती में भारत ने ज्यादातर कांस्य पदक (6) जीते है. निशानेबाजी: निशानेबाजी में भारत ने कुल 7 पदक जीते हैं. इनमें से 1 गोल्ड, 2 सिल्वर और 4 ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं. निशानेबाजी ने 2000 के दशक से ओलंपिक में भारत के लिए उल्लेखनीय प्रगति की है. एथलेटिक्स: एथलेटिक्स में भारत ने कुल 4 मेडल जीते हैं। इनमें से 1 गोल्ड और 3 सिल्वर मेडल शामिल हैं. भारत के नीरज चोपड़ा ने इनमें से दो मेडल जीते हैं। उन्होंने एक गोल्ड और एक सिल्वर जीता है. यह भी पढ़ें: Paris Olympics 2024 Medal Tally: यूएसए 126 पदकों के साथ मेडल टैली में नंबर वन, भारत 71वें स्थान पर रहा

मुक्केबाजी: मुक्केबाजी में भारत ने कुल 3 पदक जीते हैं. यह तीनों ही कांस्य पदक है. बैडमिंटन: बैडमिंटन में भारत ने कुल 3 पदक जीते हैं. इनमें से 1 सिल्वर और 2 कांस्य पदक शामिल है. वेटलिफ्टिंग: इस खेल में भारत ने कुल 2 पदक जीते हैं. इनमें से 1 सिल्वर और 1 कांस्य शामिल है. टेनिस: टेनिस में भी भारत ने एक ही पदक जीता है. लिएंडर पेस ने 1996 के अटलांटा ओलंपिक में एक कांस्य पदक जीता था. ओलंपिक के इतिहास में भारत ने सबसे ज्यादा पदक हॉकी में जीते है. भारत ने सबसे ज्यादा गोल्ड मेडल भी हॉकी में जीते है. भारत ने सबसे ज्यादा कांस्य पदक कुश्ती में जीते है.

Share Now

संबंधित खबरें

India's 1st Beta Generation Baby: मिजोरम में भारत के पहले जेनरेशन बीटा बेबी का जन्म! 1 जनवरी से नई पीढ़ी की ऐतिहासिक शुरुआत

ICC WTC 2023–25 Final Points Table: ऑस्ट्रेलिया के हाथों सीरीज हार कर टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की दौड़ से बाहर! दक्षिण अफ्रीका से फाइनल में भिड़ेंगे कंगारू, देखें डब्ल्यूटीसी फाइनल पॉइंट टेबल

IND vs AUS 5th Test 2025 Day 3 Scorecard: टीम इंडिया की WTC फाइनल की उम्मीदें टूटी! ऑस्ट्रेलिया ने 5वें टेस्ट में 6 विकेट से हारकर 3-1 से 10 साल बाद बॉर्डर- गवास्कर ट्राफी पर जमाया कब्ज़ा, यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड

कोहरे की चादर से ढकी दिल्ली-एनसीआर, फ्लाइट्स और ट्रेनों की लेट-लतीफी ने बढ़ाई यात्रियों की परेशानी

\