Pakistan Pollution Video: प्रदूषण से बेहाल पाकिस्तान! लाहौर में 4 दिन का 'लॉकडाउन', लोगों से घरों के भीतर रहने की अपील

दिल्ली-एनसीआर ही नहीं बल्कि पाकिस्तान भी प्रदूषण की मार से जूझ रहा है. पाकिस्तान की पंजाब सरकार ने लाहौर सहित देश के कई जिलों में चार दिनों का सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है.

दिल्ली-एनसीआर ही नहीं बल्कि पाकिस्तान भी प्रदूषण की मार से जूझ रहा है. पाकिस्तान की पंजाब सरकार ने लाहौर सहित देश के कई जिलों में चार दिनों का सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है. यह अवकाश नौ से 12 नवंबर तक के लिए घोषित किया गया है.

पंजाब के लाहौर, गुजरांवाला और हाफिजाबाद में चार दिनों के अवकाश का ऐलान किया गया है ताकि प्रदूषण के प्रभाव को कम किया जा सके. केयरटेकर मुख्यमंत्री मोहसिन नकवी ने इस दौरान लोगों से घरों के भीतर ही रहने को कहा है ताकि पर्यावरणीय प्रदूषण को कम किया जा सके.

लाहौर दुनिया में सबसे अधिक प्रदूषित शहरों में से एक है

ग्लोबल एयर क्वालिटी मॉनिटरिंग प्लेटफॉर्म के मुताबिक, दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों में लाहौर शीर्ष पर है. लाहौर में वायु प्रदूषण के बढ़ते स्तर को देखते हुए स्थानीय सरकार ने बुधवार को स्मॉग इमरजेंसी भी लागू कर दी. 12 करोड़ की आबादी वाले लाहौर में प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए यह कदम उठाया गया है. सरकार का यह फैसला लाहौर हाईकोर्ट के आदेश के मद्देनजर आया है.

(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)

Share Now

\