Love Better Campaign: ब्रेकअप से ना हो मायूस, युवाओं की मदद करेगी यहां की सरकार, 30 करोड़ का बजट पास

ब्रेकअप से उबरने और डिप्रेशन में जाने से बचाने के लिए 16 से 24 साल के युवाओं के लिए कैम्पेन चलाया जा रहा है, इसके लिए सरकार ने बजट भी आवंटित करने का फैसला किया है.

Love Better Campaign: अगर आप लव रिलेशनशिप में है और आपका ब्रेकअप हो गया है, तो आपको मायूस होने की जरुरत नहीं है. क्योंकि ऐसे युवक और युवतियों की मदद करेगी न्यूजीलैंड सरकार. यहां ब्रेकअप से उबरने और डिप्रेशन में जाने से बचाने के लिए 16 से 24 साल के युवाओं के लिए कैम्पेन चलाया जा रहा है, इसके लिए सरकार ने बजट भी आवंटित करने का फैसला किया है.

दरअसल, ब्रेकअप के बाद कई मामलों में इसके गंभीर परिणाम देखने को मिलते हैं. युवक-युवतियां गलत कदम उठा लेते हैं. ऐसे में न्यूजीलैंड में 'लव बेटर कैम्पेन' शुरू किया गया है. इसके जरिए युवाओं को ब्रेकअप की वजह से डिप्रेशन में जाने से रोकने का प्रयास किया जाएगा.

न्यूजीलैंड में यह कैम्पेन महिला मंत्री प्रियंका राधाकृष्णन (NZ Minister Radhakrishnan) के सहयोग से शुरू हुआ है. इस कैम्पेन के सामाजिक विकास और रोजगार मंत्रालय ने 30 करोड़ रुपये से ज्यादा का बजट पास किया है.

(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)

Share Now

\