Imran Khan praises S Jaishankar: पीएम मोदी के बाद अब एस जयशंकर के मुरीद हुए इमरान खान, कहा- वो काबिले तारीफ हैं…
भारतीय विदेश मंत्री ने कहा था कि भारत हथियारों की सप्लाई के लिए रूस पर निर्भर इसलिए था क्योंकि उसे पश्चिमी देशों से ये सप्लाई नहीं मिल रही थी. उन्होंने कहा, पश्चिमी देश देख रहे हैं कि हमारे पड़ोस में ही एक सैन्य तानाशाही वाला देश है फिर भी उसको सहयोगी बना रहे हैं.
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान किसी ना किसी बात पर भारत के नेताओं की तारीफ करते नजर आते हैं. एक बार फिर उन्होंने ऐसा ही किया है. इस बार उन्होंने भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर की तारीफ की है और वो भी उनके रूस और यूक्रेन को लेकर दिए गए बयान के चलते.
उन्होंने कहा, जिस तरह से भारतीय विदेश मंत्री ने रूस और यूक्रेन के मुद्दे पर अपने लोगों का रुख दिखाया वह काबिले तारीफ है. हालांकि वो भारत के विदेश मंत्री है लेकिन इसके लिए मैं उनकी प्रशंसा करता हूं.”
दरअसल हाल ही में भारतीय विदेश मंत्री ने कहा था कि भारत हथियारों की सप्लाई के लिए रूस पर निर्भर इसलिए था क्योंकि उसे पश्चिमी देशों से ये सप्लाई नहीं मिल रही थी. उन्होंने कहा, पश्चिमी देश देख रहे हैं कि हमारे पड़ोस में ही एक सैन्य तानाशाही वाला देश है फिर भी उसको सहयोगी बना रहे हैं.
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा था कि बुनियादी ढांचे को निशाना बनाना और आम नागरिकों की जान लेना दुनिया के किसी भी हिस्से में स्वीकार्य नहीं है. उन्होंने रूस- यूक्रेन संघर्ष में दोनों पक्षों के कूटनीति और वार्ता के रास्ते पर लौटने की जरूरत पर जोर दिया और कहा कि यह संघर्ष किसी की भी मदद नहीं कर रहा.
(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)