India vs Pakistan: 'भारत के बिना पाकिस्तान क्रिकेट खत्म हो जाएगा', जानें क्यों वायरल हो रहा PCB अध्यक्ष का पुराना वीडियो

रमीज राजा का एक पुराना वीडियो वायरल होने लगा है. इस वीडियो में रमीज राजा कहते दिख रहे हैं कि भारत के बगैर पाकिस्तान क्रिकेट कुछ भी नहीं है.

Ramiz Raja Video India vs Pakistan: 2023 में पाकिस्तान एशिया कप की मेजबानी करेगा. टूर्नामेंट खेलने वाली सभी टीमों को पाकिस्तान जाना होगा, लेकिन BCCI के सचिव जय शाह ने टीम इंडिया के पाकिस्तान दौरे पर जाने से साफ इनकार कर दिया है. उनके इस बयान पर घमासान मचा हुआ है. जय शाह के बयान पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष रमीज राजा की ओर से भी सख्त प्रतिक्रिया  सामने आई है.

पीसीबी ने अगले साल भारत की मेजबानी में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप से नाम वापस लेने की धमकी दी है. रमीज राजा की इस धमकी के बीच उनका एक पुराना वीडियो वायरल होने लगा है. इस वीडियो में रमीज राजा कहते दिख रहे हैं कि भारत के बगैर पाकिस्तान क्रिकेट कुछ भी नहीं है. ICC को सबसे ज्यादा रेवेन्यू भारत से मिलता है. ऐसे में भारत के बगैर पाकिस्तान क्रिकेट खत्म हो जाएगा.

(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)

Share Now

\