MI vs KKR, IPL 2024 51th Match: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में आज 51वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जा रहा हैं. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला मुंबई के होमग्राउंड वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा हैं. कोलकाता नाइट राइडर्स का आईपीएल 2024 में अबतक प्रदर्शन शानदार रहा है. दूसरी तरफ पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस का बुरा हाल है. इस सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स ने नौ मुकाबले खेले हैं. इस दौरान कोलकाता नाइट राइडर्स ने 6 मैच जीते हैं और 3 में हार झेली है, जबकि मुंबई इंडियंस ने 10 मैच खेले हैं. मुंबई इंडियंस ने सिर्फ 3 मैच जीते हैं और 7 मैचों में हार का सामना किया है. इस बीच मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. टॉस गवांने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स की पूरी टीम ने 19.5 ओवर 169 रन बनाकर सिमट गई. कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से वेंकटेश अय्यर ने सबसे ज्यादा 70 रन की पारी खेली. मुंबई इंडियंस की ओर से नुवान तुषारा और जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा तीन-तीन विकेट चटकाए. मुंबई इंडियंस की टीम को ये मुकाबला जीतने के लिए 20 ओवर में 170 रन बनाने हैं. लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस की टीम को छठवां बड़ा झटका लगा हैं. हार्दिक पांड्या 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं. मुंबई इंडियंस की टीम का स्कोर 71/6.
Match 51. WICKET! 11.2: Hardik Pandya 1(3) ct Manish Pandey b Andre Russell, Mumbai Indians 71/6 https://t.co/iWTqcAtqQm #TATAIPL #IPL2024 #MIvKKR
— IndianPremierLeague (@IPL) May 3, 2024
(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)