IND vz NZ 2nd Test: न्यूजीलैंड के एजाज पटेल ने रचा इतिहास, एक पारी में 10 विकेट लेकर अनिल कुंबले के रिकॉर्ड की बराबरी की
मुंबई में जन्में न्यूजीलैंड के बाएं हाथ के स्पिनर एजाज पटेल ने भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में इतिहास रच दिया. एजाज ने भारत के पूर्व धुरंधर गेंदबाज अनिल कुंबले के रिकॉर्ड की बराबरी करते हुए एक पारी में 10 विकेट झटक लिए. वानखेड़े स्टेडियम मुंबई में खेले जा रहे भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरे टेस्ट मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत 325 रन पर ऑल आउट हुआ. मयंक अग्रवाल ने सर्वाधिक 150 रन बनाए.
मुंबई में जन्में न्यूजीलैंड के बाएं हाथ के स्पिनर एजाज पटेल ने भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में इतिहास रच दिया. एजाज ने भारत के पूर्व धुरंधर गेंदबाज अनिल कुंबले के रिकॉर्ड की बराबरी करते हुए एक पारी में 10 विकेट झटक लिए. वानखेड़े स्टेडियम मुंबई में खेले जा रहे भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरे टेस्ट मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत 325 रन पर ऑल आउट हुआ. मयंक अग्रवाल ने सर्वाधिक 150 रन बनाए.
एक दिन पहले ही एजाज ने कहा था कि अपनी जन्मस्थली में अच्छा प्रदर्शन सपने के सच होने जैसा है. पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद ऑनलाइन संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने कहा, ‘‘सपने इसी तरह साकार होते हैं. यहां आना और खेल के पहले दिन चार विकेट लेना काफी खास है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘ मैं भाग्यशाली हूं कि चार विकेट (पहले दिन) ले सका और मुझे अपने गृहनगर में होने की खुशी है. वानखेड़े में यह प्रदर्शन मेरे लिए बेहद खास है.’’ दरअसल भारत में पहली बार खेलते हुए 33 साल के पटेल ने जल्दी-जल्दी तीन विकेट झटक कर मेजबान टीम को दबाव में डाल दिया था.
(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)