टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच आज ग्वालियर में खेला गया. पहले वनडे मुकाबले में टीम इंडिया ने श्रीलंका को 67 रनों से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली हैं. हार के बावजूद श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका पिच पर डटे रहे और लड़ते रहे. इसी कड़ी में उन्होंने एक ज़बरदस्त शतक भी लगाया. लेकिन अंतिम ओवर में वो तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के हाथों मांकड आउट हुए.  भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने भी कुछ ऐसा ही किया है. रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे के दौरान नॉन स्ट्राइक छोर पर आउट बल्लेबाज को खेलने का मौका दिया और अम्पायर से अपील वापस ले ली.

शमी ने गेंदबाजी करते हुए क्रीज के पास आते ही नीं स्ट्राइक एंड पर शनाका को रन आउट कर दिया. उनका बल्ला क्रीज से बाहर था और गेंद डालने से पहले ही वह भागने वाले थे. शमी ने बेल्स उड़ा दी. इसके बाद अपील हुई तो मुख्य अम्पायर ने मामला तीसरे अम्पायर को भेजने का इशारा कर दिया. इस बीच रोहित शर्मा आ गए. उन्होंने खेल भावना दिखाते हुए शमी को कहा कि इस तरह आउट नहीं करना है. अपील वापस लेने का इशारा रोहित ने किया और बलेबाज शनाका सुरक्षित क्रीज पर बने रहे. बाद में मोहम्मद शमी और रोहित शर्मा के बीच मजाक में कुछ बात हुई.

(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)